Greenery in UP: यूपी का वनावरण 6.20% से बढ़कर 6.24% हो गया है. यहां पहले वनावरण 14927.37 वर्ग किमी था, लेकिन अब 15045.80 वर्ग किमी हो गया है. प्रदेश में वन क्षेत्र के बाहर वृक्षावरण 8510.16 वर्ग किमी से बढ़कर 8950.92 वर्ग कि.मी. हो गया है.
Trending Photos
Greenery in UP: उत्तर प्रदेश के वनावरण और हरित आवरण में इजाफा हुआ है. हरित आवरण की बात करें तो देश में छत्तीसगढ़ के बाद यूपी दूसरे नंबर पर है. भारतीय वन सर्वेक्षण, देहरादून की रिपोर्ट की मानें तो उत्तर प्रदेश का वनावरण व वृक्षावरण 23437.53 वर्ग किमी (9.73%) से बढ़कर 23996.72 वर्ग किमी (9.96%) हुआ है. पिछले 7-8 सालों में यूपी में बड़े पैमाने पर योगी सरकार ने पौधारोपण कराया. जिसका यह नतीजा माना जा रहा है. शनिवार को भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई), देहरादून ने वन स्थिति रिपोर्ट ''आईएसएफआर-2023'' जारी कर दी है.
आपको बता दें, हर दो साल पर एफएसआई यह रिपोर्ट जारी करता है. यूपी में 2015 से 2023 तक 8 सालों में जन सहभागिता से पौधारोपण किया गया. जिसकी वजह से तीन लाख एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में हरित आवरण की वृद्धि दर्ज हुई है.
क्या कहती है ये रिपोर्ट?
वन स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक, दो सालों में उत्तर प्रदेश के वनावरण व वृक्षावरण में 559.19 वर्ग किमी यानी करीब 138179 एकड़ की वृद्धि हुई है. यह वृद्धि प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्रफल की 0.23 फीसदी है. प्रदेश ने 559.19 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. जिसमें वनावरण में 118.43 वर्ग किलोमीटर और वृक्षाच्छादन में 440.76 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है. प्रदेश का वनावरण प्रतिशत बढ़कर 6.24 प्रतिशत हो गया है. वहीं वृक्षाच्छादन बढ़कर 3.72 प्रतिशत हो गया है. यूपी का कुल हरित आवरण बढ़कर 9.96 प्रतिशत हो गया है.
देश में हरित आवरण
वन स्थिति रिपोर्ट 2023 के मुताबिक, पूरे देश के वनावरण व हरित आवरण में इजाफा हुआ है. जहां वनावरण देश के भौगोलिक क्षेत्रफल का 21.76 प्रतिशत हो गया है, वहीं कुल हरित आवरण (वनावरण व वृक्षाच्छादन) 25.17 प्रतिशत हुआ है. इसमें 7,15,343 वर्ग किमी यानी 21.76% वनावरण (फॉरेस्ट कवर) और 1,12,014 वर्ग किमी यानी 3.41% वृक्षावरण (ट्री कवर) है.
यूपी में सर्वाधिक वृद्धि वाले जिले
1-झांसी - 8597 एकड़
2-अमरोहा- 7769 एकड़
3-इटावा- 7127 एकड़
4-कानपुर नगर- 6249 एकड़
5-बिजनौर- 3343 एकड
हरित आवरण वृद्धि वाले राज्य
1-छत्तीसगढ़- 683.62 वर्ग किमी
2-उत्तर प्रदेश- 559.19 वर्ग किमी
3-ओडिशा- 558.57 वर्ग किमी
4-राजस्थान-394.46 वर्ग किमी
5-झारखंड- 286.96 वर्ग किमी
यह उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए गर्व का विषय है कि देश में सर्वाधिक जैविक दबाव के बावजूद उत्तर प्रदेश वनावरण व वृक्षाच्छादन में वृद्धि के मामले में पूरे देश में वह दूसरे नंबर पर रहा.
यह भी पढ़ें: झांसी से निकलेंगे दो रिंग रोड, गरिया बल्लमपुर सिमरधा तक फर्राटा भरेंगे वाहन