Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में अब छठे चरण का चुनाव 25 मई को होना है. यूपी की 14 सीटें शामिल हैं, बीजेपी के पास अभी 10 सीटें हैं जबकि चार पर बसपा का कब्जा है. लेकिन इस बार सभी दलों के सामने नई चुनौतियां हैं.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में यूपी 14 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी. 2019 में इनमें से 9 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था जबकि 4 सीटें बसपा और आजमगढ़ सीट सपा के खाते में गई थीं. 2022 के उपचुनाव आजमगढ़ सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. इस चुनाव में गठबंधन के साथी बदलने के साथ ही सियासी समीकरण भी बदले नजर आ रहे हैं.
बीते चुनाव में सपा और बसपा गठबंधन में चुनाव लड़े थे. इस चरण की 14 सीटों में बसपा 11 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिसमें उसे लालगंज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती और जौनपुर में जीत मिली जबकि चार पर सपा ने अपने प्रत्याशी उतारे, इनमें आजमगढ़ सपा के खाते में गई लेकिन उपचुनाव में सपा को यह सीट गंवानी पड़ी. बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ यहां से सांसद बने.
2019 के बाद सपा-बसपा गठबंधन टूट गया. पार्टी ने पूर्वांचल के छोटे दलों (सुभासपा, अपना दल कमेरावादी) को साथ लेकर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा, जो सफल रहा. सपा ने यहां बेहत प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 आते-आते ये दल सपा से अलग हो चुके हैं, सुभासपा अब बीजेपी के साथ है जबकि अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल-ओवैसी के साथ मौर्चा बनाकर चुनाव लड़ रही हैं.
बसपा के लिए भी छठवें चरण आसान नहीं रहने वाला है. जिन 4 सीटों पर उसे 2019 में जीत मिली थी, वहां समीकरण बदल चुके हैं. लालगंज से जीती संगीता आजाद, अंबेडकरनगर से सांसद बने रितेश पांडे अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वहीं श्रावस्ती से सांसद रामशिरोमणि वर्मा को भी बसपा ने चुनाव से पहले निकाल दिया, सपा ने उनको टिकट दिया है. जौनपुर में श्याम सिंह यादव की राह भी आसान नहीं है.
किन सीटों पर होगा चुनाव
छठे चरण में यूपी की जिन सीटों पर चुनाव होन है, उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही शामिल हैं. जहां प्रमुख दलों समेत कुल 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
ये चर्चित चेहरे मैदान में
छठवे चरण में आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ और धर्मेंद्र यादव, डुमरियांगज से जगदंबिका पाल, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, लाल जी वर्मा, भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, रितेश पांडे, साकेत मिश्रा जैसे चेहरे शामिल हैं.
अनुप्रिया पटेल के गढ़ में आकर राजा भैया दिखाएंगे ताकत, क्षत्रिय बनाम कुर्मी की सियासी जंग तेज