Ayodhya election Result 2024: अयोध्या में भाजपा की चुनावी हार की चर्चा उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर में हो रही है. कैसे पासी समाज के नेता ने बीजेपी के धुरंधर लल्लू सिंह को पार्टी के गढ़ में धूल चटा दी.
Trending Photos
Ayodhya Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में भाजपा नीत एनडीए का 62 सीटों से घटकर 37 पर आ जाना तो चौंकाने वाला है ही, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा अयोध्या फैजाबाद लोकसभा सीट की हो रही है, जहां राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चार महीने बाद हुए चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.
1. सपा के द्वारा अवधेश प्रसाद (पासी) को टिकट देना,अयोध्या लोकसभा में लगभग 3.5 लाख मतदाता पासी हैं. इसके अलावा सपा को मूल वोट यादव और मुस्लिम की संख्या भी ठीक ठाक है.
2. फैजाबाद लोकसभा चुनाव अगड़ा बनाम पिछड़ा रहा, यानि चुनाव विशुद्ध जाति पर रहा.अयोध्या लोकसभा में कुर्मी और पासी का समूचा वोट बीजेपी से सपा की तरफ़ गया
3. अयोध्या में मौर्य, निषाद, पाल, कोरी का एक बड़ा हिस्सा सपा की तरफ़ गया. बीजेपी के साथ ब्राह्मण, बनिया वोट एकमुश्त गया
4. रुदौली विधानसभा के यादव ने पहली बार सपा को 100% वोट किया, इससे पहले बीजेपी के रामचंद्र यादव के प्रभाव में लगभग 40 फ़ीसदी वोट बीजेपी को जाता था. चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने रूश्दी मियाँ को सपा में शामिल कराया.
5. सपा हर बार आनंदसेन यादव या उनके परिवार से टिकट देती थी, जिस वजह से पासी पूरा भाजपा को वोट करता था. लेकिन इस बार पासी वोट पूरे अवध में भाजपा से छिटका
6. अयोध्या विधानसभा में बीजेपी मात्र 4,667 वोटों से जीती है, यहाँ पर बीजेपी को उम्मीद थी कि कम से कम 30 हज़ार की लीड होगी. लेकिन अयोध्या शहरी इलाक़ों में बीजेपी को 20,000 की लीड मिली, जिस क्षेत्र में राम मंदिर है, वहाँ से बीजेपी ने बढ़त हासिल की. लेकिन अयोध्या विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक- पूरा और मसौधा में बीजेपी 16,000 से पीछे हो गई. क्योंकि यहाँ पर SC और OBC एक साथ सपा के साथ गया.
7. बाराबंकी ज़िले की दरियाबाद विधानसभा का पूरा कुर्मी और पासी, कोरी सपा के साथ गया. चुनाव से पहले अखिलेश ने राजा राजीव सिंह के बेटे को सपा में शामिल कराया
8. बीजेपी सांसद लल्लू सिंह के द्वारा दिया गया संविधान बदलने वाला बयान उन्हें SC और OBC में बहुत पीछे कर दिया. सपा को सबसे बड़ी लीड बीकापुर विधानसभा सीट पर मिली, जहाँ आनंदसेन का परिवार सपा का नुक़सान नहीं पहुंचा पाया.
9. अयोध्या के शहरी क्षेत्रों मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने नहीं निकले, उसके लिए नगर निगम के द्वारा किए गए चालान ज़िम्मेदार है. उदाहरण के तौर पर कोई 100 रूपये की सब्ज़ी लेने निकला है तो उसकी बाइक का 1,000 का चालान कर दिया जाता था
10. अयोध्या के मंदिर के आसपास की सड़कों पर हर समय बैरिकेडिंग और ट्रैफ़िक रोक देने से स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी होती है, शहरी इलाक़े में मतदाता में मतदान को लेकर उत्साह नहीं दिखा.
अयोध्या लोकसभा के विधानसभा वार नतीजे-
1. SP- 5,54,289
2. BJP- 4,99,722
सपा के अवधेश प्रसाद 54,567 वोटों से जीते.
अयोध्या विधानसभा-
1. BJP- 1,04,671
2. SP- 1,00,004
बीजेपी अयोध्या विधानसभा 4,667 वोटों से जीती
बीकापुर विधानसभा-
1. SP- 1,22,543
2. BJP- 92,859
सपा बीकापुर विधानसभा 29,684 वोट से जीती
रुदौली विधानसभा-
1. SP- 1,04,113
2. BJP- 92,410
रूदौली सीट पर सपा 11,703 वोटों से जीती
मिल्कीपुर विधानसभा-
1. SP- 95,612
2. BJP- 87,879
मिल्कीपुर सीट पर सपा 7,733 वोटों से जीती
दरियाबाद विधानसभा, ज़िला- बाराबंकी
1. SP- 1,31,277
2. BJP- 1,21,183
सपा यहाँ पर 10,094 वोट से जीती.