बात ज्यादा टिकट कम: यूपी में केवल 79 महिला उम्मीदवार, 10 से ज्यादा टिकट देने वाला कोई दल नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2266907

बात ज्यादा टिकट कम: यूपी में केवल 79 महिला उम्मीदवार, 10 से ज्यादा टिकट देने वाला कोई दल नहीं

Lok Sabha Chunav Women Candidates: चुनाव लड़ने वाली महिलाओं की संख्या घट गई है. इस बार चुनावी मैदान में केवल 79 महिलाएं उतरी हैं जबकि 2014 में यह संख्या 104 थी. 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से 11 महिला सांसद बनी थीं. 

बात ज्यादा टिकट कम: यूपी में केवल 79 महिला उम्मीदवार, 10 से ज्यादा टिकट देने वाला कोई दल नहीं

 

Lok Sabha Chunav Women Candidates: चुनाव में आधी आबादी की बात मंच से सभी राजनीतिक दल करते हैं, लेकिन इसकी चमक टिकट बांटने के समय फीकी नजर आती है. भले वोट देने में इस बार महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया हो लेकिन चुनाव लड़ने वाली महिलाओं की संख्या घट गई है. इस बार चुनावी मैदान में केवल 79 महिलाएं उतरी हैं जबकि 2014 में यह संख्या 104 थी. 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से 11 महिला सांसद बनी थीं. अब देखना होगा कि इस बार यह आंकड़ा बढ़ता है या कम होता है. 

पहले चरण में सबसे कम महिला उम्मीदवार
चरणवार देखें तो सबसे 16 महिला प्रत्याशी चौथे और छठे चरण में हैं जबकि सबसे कम 7 पहले चरण में. दूसरे चरण में महिला उम्मीदवारों की संख्या 9, तीसरे में 8, पांचवें में 13, छठे में 13 और सातवें में महिला उम्मीदवारों की संख्या 10 है.  बीजेपी गठबंधन ने कुल 9 महिला उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया है जबकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने 11 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. बहुजन समाज पार्टी ने केवल 3 महिलाओं पर भरोसा जताया है. 

बीजेपी+ से ये महिला प्रत्याशी मैदान में
मथुरा से हेमा मालिनी
धौरहरा से रेखा वर्मा
अमेठी से स्मृति ईरानी
सुल्तानपुर मेनका गांधी
फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति
बाराबंकी से राजरानी रावत 
लालगंज से नीलम सोनकर 
मिर्जापुर - अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
राबर्ट्सगंज - रिंकी कोल (अपना दल)

इंडिया गठबंधन ने इन सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारे
कैराना से इकरा हसन (सपा) 
मुरादाबाद से रुचि वीरा (सपा) 
मेरठ से सुनीता वर्मा  (सपा)
मैनपुरी से डिंपल यादव  (सपा)
हरदोई - ऊषा वर्मा (सपा)
उन्नाव - अन्नू टंडन (सपा)
गोंडा से श्रेया वर्मा  (सपा)
गोरखपुर से काजल निषाद (सपा)
मछलीशहर से प्रिया सरोज (सपा)
गाजियाबाद - डॉली शर्मा (कांग्रेस) 
बांदा - कृष्णा पटेल  (सपा)

बसपा
आगरा - पूजा अमरोही
इटावा - सारिका सिंह बघेल
लालगंज - इंदू चौधरी

2019 में यूपी से बनी 11 महिला सांसद
2019 लोकसभा चुनाव में यूपी से 11 महिला सांसद बनी थीं, जिसमें हेमा मालिनी मथुरा, केशरी देवी पटेल फूलपुर, मेनका गांधी  सुलतानपुर, रेखा वर्मा धौरहरा, रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद, साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर, संघ मित्रा मौर्य बदायूं, स्मृति ईरानी- अमेठी, सोनिया गांधी रायबरेली, संगीता आजाद लालगंज, अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से सांसद बनीं. 

2014 में यूपी महिला सांसद
2014 में यूपी से अनुप्रिया पटेल- मिर्जापुर, हेमा मालिनी- मथुरा, डिम्पल यादव- कन्नौज, कृष्णा राज- शाहजहांपुर, मेनका गांधी- पीलीभीत, प्रियंका सिंह रावत- बाराबंकी, रेखा- धौरहरा, साध्वी निरंजन ज्योति- फतेहपुर, सावित्री बाई- बहराइच, सोनिया गांधी- रायबरेली, उमा भारती- झांसी से सांसद बनी थीं. 

सातवें चरण में बीजेपी को घेरने सपा का मास्टर प्लान, चोट देने तैयार किए 9 तीखे सवाल

UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में कहां-कहां और कितनी सीटों पर मतदान, कर लें नोट

 

 

Trending news