Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकतंत्र के महापर्व की रणभेरी आखिरकार बज उठी है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. 7 फेज में पूरा चुनाव होगा. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी. अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार का कोई सदस्य इस बार चुनावी मैदान में नहीं उतरेगा
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024 schedule: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों आखिरकार ऐलान हो ही गया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ऐलान किया कि देश में आम चुनाव 7 चरणों में संपन्न कराए जाएंगे. चुनाव की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी और 1 जून तक चलेगी. मतगणना 4 जून को कराई जाएगी. तीन राज्य यूपी, बिहार व पश्चिम बंगाल में सभी 7 चरण में वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव के लिए परिवहन विभाग ने 3000 बसें चुनाव में रिजर्व की हैं. बसें अर्ध सैनिक बल, राज्य पुलिस बल और होमगार्ड को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए रिजर्व की गई.