Lok Sabha Elections 2024 Live: बज गया चुनावी शंखनाद, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश का चुनावी माहौल गर्म
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2160425

Lok Sabha Elections 2024 Live: बज गया चुनावी शंखनाद, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश का चुनावी माहौल गर्म

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकतंत्र के महापर्व की रणभेरी आखिरकार बज उठी है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. 7 फेज में पूरा चुनाव होगा. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी. अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार का कोई सदस्य इस बार चुनावी मैदान में नहीं उतरेगा

UP LIVE News
LIVE Blog

Lok Sabha Election 2024 schedule: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों आखिरकार ऐलान हो ही गया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ऐलान किया कि देश में आम चुनाव 7 चरणों में संपन्न कराए जाएंगे. चुनाव की प्रक्रिया 19 अप्रैल से  शुरू कर दी जाएगी और 1 जून तक चलेगी. मतगणना 4 जून को कराई जाएगी. तीन राज्य यूपी, बिहार व पश्चिम बंगाल में सभी 7 चरण में वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव के लिए परिवहन विभाग ने 3000 बसें चुनाव में रिजर्व की हैं. बसें अर्ध सैनिक बल, राज्य पुलिस बल और होमगार्ड को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए रिजर्व की गई.

17 March 2024
17:06 PM
17:02 PM

बसपा ने मेरठ से देवव्रत त्‍यागाी को बनाया प्रत्‍याशी, पहली बार त्‍यागी पर जताया भरोसा 

लखनऊ  : बहुजन समाजवादी पार्टी ने मेरठ से देवव्रत त्‍यागी को अपना प्रत्‍याशी बनाया है. बसपा कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन ने इसकी जानकारी दी. ,

15:29 PM

Uttrakhand loksabha chunav 2024: बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर के भाजपा में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि उनकी कोई मजबूरी रही होगी इसीलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है 

15:26 PM

Elvish Yadav Arrested:  सांपो के ज़हर के मामले में यूट्यूबर एल्विष यादव गिरफ्तार

Elvish Yadav Arrested: नोएडा पुलिस ने सांपो के ज़हर के मामले में यूट्यूबर एल्विष यादव को गिरफ्तार किया. पिछले साल सेक्टर 39 में नोएडा पुलिस ने दर्ज की FIR थी. आज एल्विष यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया. थोड़ी देर में एल्विष यादव को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

13:32 PM

बसपा ने बागपत सीट से प्रवीण बैसला को बनाया उम्मीदवार
बागपत लोकसभा सीट से बसपा ने खेला गुज्जर कार्ड. बसपा ने गुज्जर समाज से बनाया अपना प्रत्याशी. प्रवीण बैसला एडवोकेट को बनाया प्रत्याशी. बागपत के घिटोरा गांव के रहने वाले है प्रवीण बैसला.

13:25 PM

देहरादून प्रदेश कार्यलय में कल होगी बीजेपी की बैठक
कल भाजपा प्रत्याशियों की बैठक में नामांकन की तारीख होगी तय. भाजपा के पांचो लोकसभा सीटों के प्रत्याशी बैठक में होंगे शामिल. शाम 6:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुरू होगी बैठक. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान. बैठक में चुनावी रैली जनसभा को लेकर भी होगा विचार मंथन. उत्तराखंड में चुनाव के नामांकन भरने की 27 मार्च है आखिरी तारीख. 

12:42 PM

मऊ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतदान को लेकर की प्रेस वार्ता
आचार संहिता लगने के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की प्रेस वार्ता शांतिपूर्ण तरीके से होगा मतदान चुनाव में पैसा शराब बांटने वालों की खैर नहीं अपराधियों पर भी कसी जाएगी. नकेल चुनाव में किसी प्रकार का योजनाओं के बारे में बोलने में है मनाही घोसी लोकसभा क्षेत्र में सातवें चरण 1 जून को है. मतदान जनपद में 2066457 है मतदाता महिला 971004 और पुरुष1095381 है. दिव्यांग 15056, ट्रांसजेंडर 886 है.  85 वर्ष से अधिक 16274 है मतदाता मतदान केंद्र 1124, मतदेय स्थल 2125 , अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र 234 है. जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा और पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने की प्रेसवार्ता जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस. 

12:40 PM

अयोध्या राम मंदिर में होली की भव्य तैयारियां
देशभर में होली के त्योहार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हर कोई होली के रंग में रंगने की तैयारी कर रहा है. इस बार की होली बहुत खास होने वाली है. दरअसल अयोध्या रामनगरी में इस बार राममंदिर की होली सभी के लिए आकर्षण का केंद्र होगी.  495 साल बाद रामलला की होली भव्य महल में होने जा रही है. इसलिए रामलला के दरबार में धूमधाम से होली मनाने की तैयारी है.  ट्रस्ट ने इसकी योजना बनानी भी शुरू कर दी है.  होली का स्वरूप क्या होना चाहिए, इस पर पुजारियों से चर्चा चल रही है.

11:25 AM

UP News Live:आदर्श आचार संहिता को लेकर डीएम आगरा की पीसी
आगरा में तृतीय चरण में होगा चुनाव–डीएम आगरा.
तीसरे चरण में 7 मई को होगा आगरा लोकसभा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा पर मतदान.
18 जोनल और 128 सैक्टर मजिस्ट्रेट आगरा लोकसभा.
40 जोनल और 236 सैक्टर मजिस्ट्रेट फतेहपुर सीकरी लोकसभा में रहेंगे तैनात.
आगरा लोकसभा सीट के प्रत्याशी एडीएम सिटी न्यायालय में करेंगे नामांकन.
फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी डीएम न्यायाल पर करेंगे नामांकन.
आगरा में लोकसभा मैं 17 लाख 57 हजार है मतदाता.
फतेहपुर सीकरी लोकसभा मैं 17 लाख 94 हजार है मतदाता.
12 अप्रैल से 19 तक होगा नामांकन, 20 अप्रैल को होगी नामांकन पत्रों को जांच.
22 अप्रैल को कर सकेंगे नामांकन वापिस.

 

10:31 AM

UP Chunav News: सूत्रों के हवाले से बहुत बड़ी ख़बर
प्रियंका गांधी नहीं लड़ेंगी चुनाव-सूत्र
राहुल भी अमेठी से नहीं लड़ेंगे चुनाव-सूत्र
अमेठी-रायबरेली से गांधी परिवार नहीं लड़ेगा
सिर्फ वायनाड से ही चुनाव लड़ेंगे राहुल

10:31 AM
UP News Live: मऊ - लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार भारी संख्या में ग्रामीण कर रहे चुनाव का बहिष्कार लगभग 10 हजार ग्रामीण कर रहे चुनाव का बहिष्कार किसी भी नेता का गांव में आना वर्जित लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को होगा भारी नुकसान बूढ़े बच्चे महिलाएं रेलवे फाटक की मांग को लेकर ग्रामीण बैठे धरने पर रेलवे फाटक बंद होने से लगभग 10 गांव का संपर्क बाजार से टूटा बाजार और इलाज के लिए जाने पर लगभग 10 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है ग्रामीणों को बाजार मरीज और बच्चों को अस्पताल व स्कूल जाने में होती है काफी समस्याएं रेलवे फाटक नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया ग्रामीण ने पोस्टर पर लिखा फाटक नहीं तो वोट नही नेताओ का प्रवेश वर्जित। पूरा मामला मऊ जनपद के थाना सरायलाखंशी थाना क्षेत्र के पिपरीडीह गांव का
10:02 AM

UP News Live:इलेक्टोरल बॉड .. बनेगा चुनावी मुद्दा?
चुनावी चंदा ... जनता का चलेगा डंडा!
चुनावी बॉन्ड पर भड़का विपक्ष 
डेटा जारी ... अब जनता की बारी!

09:42 AM
UP Chunav News: Sources: प्रियंका गांधी वड्रा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.  राहुल गांधी भी अमेठी से नहीं लड़ेंगे चुनाव सिर्फ़ वायनाड़ से ही चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी सूत्रों के मुताबिक़ अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार का कोई सदस्य इस बार चुनावी मैदान में नहीं उतरेगा. यानि अमेठी और रायबरेली की परंपरागत सीट पर गांधी परिवार इस बार किसी और को मौक़ा देगा.
09:42 AM

Swami Prasad Maurya: सपा के पूर्व महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के यूपी के कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात इन दिनों सुर्खियों में है. सूत्रों के मुताबिक इंडिया गंठबंधन से उनकी बातचीत चल रही है. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की एक विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने वजीरगंज पुलिस स्टेशन को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है. उन पर  हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बयान देकर भावनाएं आहत करने और समाज में विद्वेष फैलाने के आरोप हैं. 

कुशीनगर से लड़ सकते हैं चुनाव
खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से लोकसभा चुनाव  लड़ सकते हैं. चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन से  सपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बातचीत चल रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य 2009 में कुशीनगर से कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह से हारे थे. 2009 में वह बसपा के प्रत्याशी थे. स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर जिले की पडरौना विधानसभा सीट से लगातार 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं.

09:27 AM

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को एक चरण में चुनाव 
चुनाव ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू 

09:26 AM

लोकसभा चुनाव पर सीएम धामी का ट्वीट 
'19 अप्रैल को देवभूमि उत्तराखंड में मतदान'
'उत्तराखंड की देवतुल्य जनता पर पूर्ण विश्वास है'
'प्रधानमंत्री जी की नीतियों पर मुहर लगाएंगे'

 

09:26 AM
UP News Live: चुनाव में अपराधियों पर एक्शन
मुज़फ्फरनगर- चुनाव में अपराधियों पर एक्शन. चार पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई, चुनाव को लेकर पुलिस कार्रवाई, दो-दो तीन-तीन महीने जिला बदर, गांव में ढोल से मुनादी कर कार्रवाई, चरथावल थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई.
09:10 AM

UP News Live: तारीखों का ऐलान...जंग जोरदार 
महेंद्र भट्ट ने ज़ी मीडिया से की बात 
पांचों सीट बीजेपी जीतेगी- महेंद्र भट्ट 
'कांग्रेस दूर-दूर तक नजर नहीं आएगी'

 

08:57 AM

UP Chunav News: लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर 
कुशीनगर से चुनाव लड़ सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य 
इंडिया गठबंधन से चल रही है बात 
2009 में कुशीनगर से स्वामी ने लड़ा था 

08:56 AM
UP News Live: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला रद्द 
हाईकोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ मानहानि का मामला किया रद्द. डॉ. मोहम्मद कामरान ने दाखिल किया था बृजभूषण शरण के खिलाफ परिवाद. डॉ. कामरान ने लगाया था अपने बारे में सरकारी अफसरों को पत्र लिखने का आरोप. कोर्ट ने कहा मानहानि केस की कार्रवाई बगैर किसी पर्याप्त कारण के शुरू की गई
08:54 AM

धार्मिक भावनाओं को किया आहत
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अधिवक्ता रागिनी रस्तोगी ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग वाली अर्जी कोर्ट में दी थी.  याचिकाकर्ता के मुताबिक, 15 नवंबर 2023 को अखबार में स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान प्रकाशित हुआ, जिसका शीर्षक था 'चार हाथों के साथ लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती हैं'? माता लक्ष्मी पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी पढ़कर याचिकाकर्ता बहुत आहत हुईं.  उसमें आरोपी ने बयान दिया था कि ‘पूरे विश्व के हर धर्म, जाति, नस्ल, रंग और देश में दो हाथ-पैर और आंख वाले ही बच्चे होते हैं. चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ या हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है. याचिका में आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसके पहले भी कई बार हिंदू धर्म व हिंदुत्व का अपमान करने वाला वक्तव्य देकर हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाएं आहत की हैं. कोर्ट ने वजीरगंज थाना प्रभारी को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सात दिनों के अंदर एफआईआर की कापी कोर्ट में भेजने के लिए कहा है.

08:02 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन से चल रही है मौर्य की बातचीत 2009 में कुशीनगर से कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह से हारे थे स्वामी प्रसाद मौर्य.

07:59 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: शनिवार को  सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ समेत 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्‍याशी घोषणा की.अखिलेश यादव ने अपनी आजमगढ़ सीट से धर्मेंद्र यादव को उतारा है.

07:46 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बयान देकर भावनाएं आहत करने और समाज में विद्वेष फैलाने के आरोपों को लेकर सपा के पूर्व महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने का आदेश एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीश श्रीवास्तव ने वजीरगंज थाना प्रभारी को दिया है.

07:44 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए परिवहन विभाग ने रिजर्व की 3000 बसें चुनाव में अर्ध सैनिक बल, राज्य पुलिस बल और होमगार्ड को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए रिजर्व की गई बसें परीक्षण के बाद स्टिकर लगाकर रवाना की जाएगी सारी बसें बसों की निगरानी के लिएपरिवहन मुख्यालय में बनाया गया है चुनाव सेल.

07:30 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश सीजेएम कोर्ट ने मौर्य के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया. वजीरगंज इंस्पेक्टर को केस दर्ज करके 7 दिनों के अंदर एफआईआर की कॉपी कोर्ट में भेजने का दिया आदेश अधिवक्ता रागिनी रस्तोगी ने मौर्य के खिलाफ कोर्ट में दिया था प्रार्थना पत्र.

07:29 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा 19 मार्च को शाम 6:00 बजे भाजपा के सभी प्रत्याशियों की होगी बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक का होगा आयोजन भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बैठक में होंगे शामिल चुनाव की रणनीति को लेकर होगी चर्चा रैली, जनसभा ,सम्मेलन, प्रचार प्रसार को लेकर होगी चर्चा चुनाव में होने वाली बड़ी रैलियां को लेकर भी बनेगी रणनीति.

07:27 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: देहरादून राजधानी देहरादून में 19 मार्च को भाजपा चुनावी कार्यालय का करेगी शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यक्रम में होंगे शामिल चुनावी कार्यालय से ही चुनाव का होगा संचलन.

07:03 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: देहरादून कुमाऊं की बैठकी होली का कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कार्यक्रम में होंगे शामिल 3:00 बजे कार्यक्रम का होगा आयोजन.

06:48 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. वहीं, मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने इस दौरान फर्जी खबर फैलाने वालों को लेकर सख्‍त हिदायत जारी की है. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार की ओर से कहा गया कि सोशल मीडिया पर कुछ भी आगे बढ़ाने से पहले जरूर एक बार देख लें.

06:45 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: गाजीपुर देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू, 7 चरणों में होगा मतदान गाजीपुर लोकसभा में सातवें चरण 1 जून को होगा मतदान आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया जिला प्रशासन. राजनीतिक पार्टी और नेताओं के बैनर पोस्टर उतरने का काम शुरू. एडीएम गाजीपुर दिनेश कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू। सभी राजनीतिक बैनर पोस्टर हटाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने तैयारी पहले से कर रखी है पूरी.

06:18 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: सपा ने जारी की अपनी पांचवी लिस्ट गौतमबुद्ध नगर डॉ महेन्द्र नागर मिश्रिख - मनोज कुमार राजवंशी सुल्तानपुर - भीम निषाद इटावा - जितेंद्र दोहरे जालौन - नारायण दास अहिरवार आजमगढ़ - धर्मेन्द्र यादव.

06:18 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: आदर्श आचार संहिता
आगरा: आदर्श आचार संहिता को लेकर डीएम आगरा की पीसी, आगरा में तृतीय चरण में होगा चुनाव–डीएम आगरा, तीसरे चरण में 7 मई को होगा आगरा लोकसभा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा पर मतदान, 18 जोनल और 128 सैक्टर मजिस्ट्रेट आगरा लोकसभा, 40 जोनल और 236 सैक्टर मजिस्ट्रेट फतेहपुर सीकरी लोकसभा में रहेंगे तैनात. आगरा लोकसभा सीट के प्रत्याशी एडीएम सिटी न्यायालय में करेंगे नामांकन, फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी डीएम न्यायाल पर करेंगे नामांकन, आगरा में लोकसभा मैं 17 लाख 57 हजार है मतदाता, फतेहपुर सीकरी लोकसभा मैं 17 लाख 94 हजार है मतदाता, 12 अप्रैल से 19 तक होगा नामांकन, 20 अप्रैल को होगी नामांकन पत्रों को जांच, 22 अप्रैल को कर सकेंगे नामांकन वापस.

Trending news