Lok Sabha Election Live: बरेली-फर्रुखाबाद को सीएम योगी ने दी करोड़ों की सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2153654

Lok Sabha Election Live: बरेली-फर्रुखाबाद को सीएम योगी ने दी करोड़ों की सौगात

UP CM Yogi In Bareilly: सीएम योगी आदित्यानाथ का कार्य्रम बरेली सीएम योगी आदित्यनाथ स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 328.43 करोड़ की 64 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. (उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 13 March 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर..

UP LIVE News
LIVE Blog

UP CM Yogi In Bareilly: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी आज फर्रुखाबाद से राजकीय हेलीकॉप्टर से बरेली पुलिस लाइन दोपहर 3.35 बजे पहुंचेंगे. चार बजे बरेली कॉलेज मैदान में उनकी जनसभा है. मुख्यमंत्री यहां पर 64 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे व लोकार्पण करेंगे। (Uttar Pradesh Live News 13 March 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

13 March 2024
17:26 PM

Lok Sabha Election Live: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल की लॉन्चिंग 

Lok Sabha Election Live: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल की लॉन्चिंग एवं आर्थिक सशक्तीकरण योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों से संवाद एवं ऋण वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी  वर्चुअली सम्मिलित हुए है.   

17:21 PM

Lok Sabha Election Live: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल की लॉन्चिंग 

Lok Sabha Election Live: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल की लॉन्चिंग एवं आर्थिक सशक्तीकरण योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों से संवाद एवं ऋण वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी  वर्चुअली सम्मिलित हुए है.   

14:49 PM

माफिया मुख्तार अंसारी को लगा बड़ा झटका
वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में दोषी करारा दिया है, MP-MLA कोर्ट बुधवार यानी आज दोपहर तीन बजे सजा सुनाएगी. मुख्तार अंसारी पर डीएम और एसपी के फर्जी हस्ताक्षर कर लाइसेंस लेने का आरोप था. मुख्तार अंसारी को अब तक कुल सात मुकदमे में सजा हो चुकी है. 36 साल पहले फर्जी शस्‍त्र लाइसेंस मामले में मोहम्‍मदाबाद थाने में मामला दर्ज किया गया था.

14:31 PM

मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ फिर जारी हुआ NBW SSP
बरेली दंगे के मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रज़ा के खिलाफ एक बार फिर से जारी हुआ एनबीडब्ल्यू एसएसपी. सुशील चंद्रभान को कोर्ट ने दिए तौकीर रज़ा को गिरफ्तार करने के निर्देश. कोर्ट ने डीएम को भी दिए निर्देश. कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी डीएम को सौंपी. 

14:29 PM

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में सुनवाई शुरू
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में सुनवाई शुरू, जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में सुनवाई शुरू, सीपीसी आदेश 7 नियम 11 के तहत मस्जिद कमेटी की एप्लिकेशन पर हो रही सुनवाई, मस्जिद कमेटी के वकील मथुरा कोर्ट में दाखिल सिविल वाद की पोषणीयता पर बहस कर रहें हैं.

13:45 PM

Lok Sabha Election Live: समान नागरिक संहिता बिल लागू होने पर जश्न

यूसीसी लागू होने पर भाजपा ने जताई खुशी भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद गैरोला का बयान उत्तराखंड के लिए है ऐतिहासिक दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उठाया गया ऐतिहासिक कदम लोगों के जन सहयोग से यूसीसी कानून बना प्रदेश सरकार का आभार बधाई

13:12 PM

Lok Sabha Election Live: उन्नाव में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे

 शहीद गुलाब सिंह लोधी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 241.26 करोड़ की लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे. 103 विकास परियोजनाओं की जनता को सौगात देंगे. सबसे पहले उन्नाव के फतेहपुर 84 स्थित चन्द्रिका खेड़ा में मूर्ति का अनावरण करेंगे. सीएम योगी इसके बाद फतेहपुर -84 स्थिति नवोदय विद्यालय में जनसभा करेंगे. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद साक्षी महाराज, सभी विधायक कार्यक्रम में मौजूद।

12:19 PM

UP News: सीएम योगी ने किया शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण
उन्नाव पहुंचें सीएम योगी आदित्यनाथ.शहीद गुलाब सिंह लोधी की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण.

 

12:17 PM

उत्तराखण्ड में लागू होगा UCC, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
देहरादून: UCC को लेकर राष्ट्रपति की मंज़ूरी, उत्तराखण्ड विधानसभा से पारित होने के बाद राज्यपाल ने दी थी UCC बिल को मंज़ूरी, राज्यपाल ने राष्ट्रपति के पास बिल को मंजूरी के लिये भेजा था, अब उत्तराखण्ड में लागू किया जाएगा UCC.

12:16 PM

UP News: मुख्तार अंसारी को आज होगा सजा का ऐलान
वाराणसी: मुख्तार अंसारी की फिर बढ़ेंगी मुश्किलें - 36 साल पुराने शस्त्र के फर्जी लाइसेंस से जुड़ा मामला - मामले में आज मुख्तार अंसारी को होगा सजा का ऐलान - मामले में आज MP-MLA कोर्ट सुनाएगा सजा - MP-MLA कोर्ट ने कल मुख्तार को ठहराया था दोषी - मुख्तार पर डीएम और एसपी के फर्जी हस्ताक्षर कर लाइसेंस लेने का था आरोप - मुख्तार अंसारी पर फर्जी तरीके से असलहे का लाइसेंस लेने का था आरोप - मामले में दोपहर लगभग 12 बजे के बाद हो सकता सजा ऐलान - थोड़ी देर में कोर्ट सुनाएगी सजा - मुख्तार अंसारी को अब तक कुल सात मुकदमे में हो चुकी है सजा.

12:15 PM

UP News: योगी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा
होली से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, योगी सरकार की कर्मचारियों को सौगात, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी .1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगा आदेश.

11:44 AM

UP News: लखनऊ में होगा राजनाथ सिंह का कार्यक्रम
लखनऊ -राजनाथ सिंह आज लखनऊ में -लखनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ में कार्यक्रम -अपराह्न 02:00 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में आयोजित "पीएम सूरज" राष्ट्रीय पोर्टल के लॉन्च कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे -शाम 4:00 बजे आलमबाग थाने के सामने टी एन वाजपेई के नाम पर चौराहे का नामकरण पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. 

10:57 AM

UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद केस में सुनवाई आज
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद ,हाईकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई , पूरी जमीन मंदिर ट्रस्ट को देने की मांग, कृष्ण कूप पर पूजा का मांगा अधिकार. 

 

10:07 AM

UP News Live: बीजेपी से सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर 
आज आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट 
यूपी के कई सांसदों का कटेगा टिकट-सूत्र 
कई मौजूदा सांसदों का कटेगा टिकट-सूत्र 

09:48 AM

UP News Live: लखनऊ से सूत्रों के हवाले से खबर
रायबरेली, अमेठी में सर्वे करा रही कांग्रेस
संभावित प्रत्याशी को लेकर हो रहा सर्वे
गांधी परिवार से अलग हो सकता है प्रत्याशी
जनता की राय जानने की हो रही कोशिश

 

09:29 AM

UP News Live: अस्पताल की लापरवाही की खुली पोल 
घूंघट में अस्पताल पहुंची SDM 
मरीज बनकर लाइन में लगी 
स्टोर में आधी दवाइयां एक्सपायर मिलीं 

09:13 AM

UP News Live: बिसरख में आग का तांडव
कई ढाबों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आग से ढाबों में रखे सिलेंडर भी फटे

 

09:11 AM

Gold smuggling case: घर से मिला था 200 करोड़ कैश और 23 किलो सोना, पर कानपुर का कारोबारी पीयूष जैन हो गया बरी
Gold smuggling case / कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन को आखिरकार कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया. दरअसल, 23 किलो विदेशी गोल्ड की बरामदगी पीयूष जैन के घर से की गई थी और कस्टम एक्ट के अतर्गत उस पर केस भी दर्ज किया गया था. लेकिन अब इत्र कारोबारी ने कानूनी दांव पेच से खुद को बचाने के लिए विदेशी गोल्ड पर से अपना दावा ही छोड़ दिया. स्पेशल सीजेएम कोर्ट ने मंगलवार को सोना तस्करी केस में पीयूष जैन को बरी कर दिया. पीयूष जैन के द्वारा 56.86 लाख रुपये का समन शुल्क जमा करवाया गया है. इतना ही नहीं डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेन्स की ओर से भी कोर्ट में जवाब दाखिल करवाया गया है.

 

08:48 AM

UP News Live: आज 3 जिलों में सीएम योगी करेंगे रैली 
उन्नाव, फर्रूखाबाद, बरेली में आज रैली 
कल अयोध्या, गोंडा अंबेडकर नगर में रैली 
15 मार्च को बलरामपुर, गोरखपुर में रैली 

08:47 AM

UP News Live: बसपा घोषित करेगी प्रत्याशी 
प्रथम चरण के प्रत्याशी घोषित करेगी BSP 
15 मार्च को कांशीराम जयंती पर कार्यक्रम
कार्यक्रमों में होगी प्रत्याशियों की घोषणा 

 

08:32 AM

UP LIVE News: मुख्तार अंसारी पर यह आरोप था कि वह तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक गाजीपुर देवराज के फर्जी कूट रचित हस्ताक्षर बनवाकर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किया था उक्त मामला सन 1990 में पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना सीबीसीआईडी द्वारा की गई बाद विवेचना उक्त मामले में मुख्तार अंसारी व तत्कालीन शास्त्र लिपिक गौरी शंकर लाल के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया.

08:25 AM

UP LIVE News: वाराणसी फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में कल माफिया मुख्तार अंसारी आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया था. अदालत मुख्तार को आज दोपहर 12 बजे सजा सुनाएगी विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत सज़ा सुनाएगी.  धारा 428,467,468,120B भारतीय दंड संहिता व धारा 30आर्म्स एक्ट मे दोष सिद्ध किया गया. 

08:19 AM

UP LIVE News: वाराणसी फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में कल माफिया मुख्तार अंसारी आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया था अदालत मुख्तार को आज दोपहर 12 बजे सजा सुनाएगी विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत सज़ा सुनाएगी.

08:14 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: बहुजन समाज पार्टी ने बिजनौर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा की बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया लोकदल से 2 दिन पहले इस्तीफा देकर विजेंद्र सिंह ने ज्वाइन की है बसपा विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाकर जाट वोट बैंक साधने की कोशिश.

08:11 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा नेतृत्व वाले  NDA से 10 और समाजवादी पार्टी से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को की गई और सभी नामांकन जांच में वैध पाए गए. भाजपा के 7 सहयोगी दलों के 3 और सपा के 3 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है. आज सभी 13 प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जा सकती है.

08:09 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: लखनऊ काशीराम की जयंती से बसपा के लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की तैयारी काशीराम की जयंती पर 15 मार्च से मंडल स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम कार्यक्रमों में ही शुरू की जाएगी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा सबसे पहले प्रथम चरण के प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी होने की संभावना.

07:34 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: बहुजन समाज पार्टी ने बिजनौर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा की बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया लोकदल से 2 दिन पहले इस्तीफा देकर विजेंद्र सिंह ने ज्वाइन की है बसपा विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाकर जाट वोट बैंक साधने की कोशिश.

07:25 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निकाय कर्मचारियों को दिया तोहफा प्रदेश के सभी निगम निकायों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया गया। प्रदेश के 40000 निगम कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

07:10 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: लखनऊ सीएम योगी चुनाव के ऐलान से पहले ही यूपी में शुरू करेंगे रैलियां सीएम योगी की रैलियों की शुरुआत 13 मार्च को उन्नाव से होगी प्रतिदिन तीन जिलों में तीन जनसभाएं करने की तैयारी 13 मार्च को पहले दिन उन्नाव, फर्रुखाबाद और बरेली में होगी जनसभाएं 14 मार्च को अंबेडकर नगर, अयोध्या और गोंडा में प्रस्तावित हैं रैलियां 15 मार्च को बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में रैलियों की योजना बनाई गई.

06:42 AM

UP LIVE News: फर्रुखाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को यहां दौरे पर आ रहे हैं. यहां जनसभा को संबोधित करने के अलावा वह सभा स्थल पर ही लगभग 292.23 करोड़ रुपये की लागत के 102 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. 

06:21 AM
UP LIVE News: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में आज होगी सुनवाई. जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में दोपहर दो बजे से होगी सुनवाई. शाही ईदगाह की संपूर्ण जमीन मंदिर ट्रस्ट को दिए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर दाखिल याचिका पर होगी सुनवाई.
06:19 AM

Lok Sabha Election 2024 Live: सीएम योगी आदित्यानाथ का कार्य्रम बरेली सीएम योगी आदित्यनाथ स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 328.43 करोड़ की 64 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. समय 3.30 बजे स्थान बरेली कॉलेज मैदान फर्रुखाबाद सीएम योगी आदित्यनाथ 288.25 करोड़ की 102 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 

Trending news