Today Exit Poll LIVE Update: एग्जिट पोल में राजस्थान में BJP आगे, एमपी-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-बीजेपी के बीच टक्कर
Advertisement

Today Exit Poll LIVE Update: एग्जिट पोल में राजस्थान में BJP आगे, एमपी-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-बीजेपी के बीच टक्कर

Rajasthan MP Today Exit Poll LIVE Update: तेलंगाना विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म होते ही गुरुवार को पांच राज्यों के चुनाव के एग्जिट पोल के रुझान सामने आ गए. इनमें मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त दिख रही है. जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का पलड़ा बीजेपी के मुकाबले भारी दिख रहा है. तेलंगाना में कांग्रेस उलटफेर करते हुए भारत राष्ट्र समिति को सत्ता से बेदखल कर सकती है. जबकि मिजोरम में एमएनएफ गठबंधन अभी आगे दिख रहा है. 

Today Exit Poll LIVE Update
LIVE Blog

Rajasthan MP Today Exit Poll LIVE Update: तेलंगाना विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म होते ही गुरुवार को पांच राज्यों के चुनाव के एग्जिट पोल के रुझान सामने आ गए. इनमें मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त दिख रही है. जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का पलड़ा बीजेपी के मुकाबले भारी दिख रहा है. तेलंगाना में कांग्रेस उलटफेर करते हुए भारत राष्ट्र समिति को सत्ता से बेदखल कर सकती है. जबकि मिजोरम में एमएनएफ गठबंधन ही अभी आगे दिख रहा है. इंडिया टुडे चाणक्य, एबीपी-सी वोटर, जन की बात जैसे कई एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए हैं.

30 November 2023
20:37 PM
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट में उमर अंसारी की जमानत पर फैसला
माफिया मुख्तार के बेटे उमर अंसारी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई पूरी. कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित किया. मामले में फैसला आने तक उमर की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार रहेगी. उमर अंसारी पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का लगा है आरोप. जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच ने याचिका पर की सुनवाई.
20:11 PM

Chhattisgarh BJP president Arun Sao Reaction on Exit Polls: एग्जिट पोल पर BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का रिएक्शन
- छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी BJP की सरकार
- एग्जिट पोल सीमित साइज का होता है

20:09 PM

Former CM Raman Singh Reaction on Exit Polls: एग्जिट पोल पर पूर्व CM रमन सिंह का बयान
- एग्जिट पोल से स्पष्ट हो चुका है कि BJP ने एक लंबी छलांग लगाई है
- रूझान सिर्फ 48 सीटों पर नहीं रूकेगा
- ये बढ़कर 55-56 तक पहुंचेगा

 

19:54 PM

मध्य प्रदेश में अब तक आए 6 सर्वे 
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक आए 6 एग्जिट पोल में से 4 में बीजेपी सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है, जबकि दो एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बन रही है. हालांकि सभी सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिख रही है.

 

19:53 PM
नगर निकायों के बोर्ड का कार्यकाल ख़त्म
देहरादून प्रदेश के सभी नगर निकायों के बोर्ड का कार्यकाल ख़त्म, शासन ने जारी किया आदेश. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में तैनात होंगे प्रशासक. नगर निगम में डीएम या CDO होंगे प्रशासक. नगर पालिकाओ और नगर पंचायतों में एसडीएम होंगे प्रशासक. ज़िलाधिकारी तय करेंगे कौन कहाँ होगा प्रशासक. समय पर चुनाव नहीं होने से प्रशासक नियुक्त करने पड़े.
18:47 PM

Telangana Exit Poll 2023: क्या तेलंगाना के साथ दक्षिण भारत में कांग्रेस को एक और बड़ी कामयाबी

तेलंगाना में जन की बात, रिपब्लिक की एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार बनने की बात सामने आ रही है. रिपब्लिक टीवी-मैत्रीजी के हिसाब से 46-56 सीटें बीआरएस और कांग्रेस को 60 तक सीटें मिल सकती हैं. कर्नाटक में पहले ही कांग्रेस वापसी कर चुकी है.

18:43 PM

Telangana Exit Poll 2023: क्या तेलंगाना में कांग्रेस कर पाएगी कमाल

तेलंगाना की बात करें तो इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीआरएस को 31 से 47, कांग्रेस गठबंधन को 63-79, बीजेपी को 2 से 4, ओवैसी की एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलती दिख रही हैं. जन की बात करें तो बीआरएस 40-55, कांग्रेस गठबंधन को 48-64, बीजेपी गठबंधन को 7-13, ओवैसी को 4 से 7 सीटें मिल सकती हैं. टीवी 9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल की बात करें तो बीआरएस को 48 से 58, कांग्रेस गठबंधन को 49 से 59, बीजेपी गठबंधन को 5 से 10 और एआईएमआईएम को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. 

18:37 PM
18:32 PM

तेलंगाना एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीआरएस में टक्कर

तेलंगाना एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी के दूसरी पार्टी बनने की उम्मीदों को झटका लग सकता है. वहां कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति के बीच टक्कर दिख रही है. एआईएमआईएम एक से पांच सीटों पर जीत सकती हैं. जबकि कांग्रेस और बीआरएस को 40 से 45 के बीच सीटें दिखाई जा रही हैं. 

18:24 PM
18:22 PM

Madhya Pradesh Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश में कमल या कमलनाथ

मध्य प्रदेश की बात करें तो जन की बात के सर्वे में बीजेपी को 100 से 123, कांग्रेस को 102 से 125, अन्य को पांच सीटें मिलने का अनुमान है. रिपब्लिक टीवी-मैत्रीजी के सर्वे में बीजेी को 118-130, कांग्रेस को 97 से 107 और अन्य को दो सीटें मिल सकती हैं. टीवी 9 भारत वर्ष के एग्जिट पोल में बीजेपी को 106-116, कांग्रेस को 111-121 और अन्य को छह तक सीटें मिल सकती हैं. 

18:19 PM

Chhattisgarh Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ में कमल और कांग्रेस में टक्कर

छत्तीसगढ़ की बात करें को एबीपी न्यूज-सी वोटर बीजेपी को 36 से 48, कांग्रेस को 41 से 53 औऱ अन्य को चार तक सीटें मिलती दिख रही हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई ईंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 36-46, कांग्रेस को 40 से 50, अन्य को 1 से 5 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स के सर्वे में बीजेपी को 30-40, कांग्रेस को 46 से 56 और अन्य को 3 से 5 सीटें मिल सकती हैं.

18:14 PM

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में कमल खिलने के आसार

राजस्थान की बात करें तो जन की बात का एग्जिट पोल बीजेपी को 100 से 122, कांग्रेस प्लस को 62-85, बीएसपी को शून्य और अन्य को 14-15 सीटें मिल सकती हैं. टाइम्स नाऊ-ईटीजी की बात करें तो बीजेपी को 108 से 128, कांग्रेस गठबंधन को 56 से 72 और अन्य को 13 से 21 सीटें मिल सकती हैं. टीवी9 और भारतवर्ष की बात करें तो बीजेपी को 100 से 110, कांग्रेस गठबंधन को 90 से 100, अन्य को 5 से 15 सीटें मिल सकती हैं. 

18:00 PM

Mizoram Exit Poll 2023: मिजोरम में एमएनएफ को क्या मिलेगा सत्ता

मिजोरम विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल की बात करें तो एमएनएफ को 14-18, बीजेपी को 0 से 2, कांग्रेस को आठ से 10 औऱ अन्य को 12 से 16 विधानसभा सीटें मिल सकती हैं. 

17:57 PM

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में खिलेगा कमल या लौटेगी कांग्रेस

राजस्थान विधानसभा चुनाव में  POLLSTART एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी को 100 से 110, कांग्रेस को 90 से 100 और अन्य को 5.15 सीटें मिल सकती हैं, राज्य में कुल 199 सीटें हैं. 

17:45 PM

ABP Cvoter Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल

उत्तरी रीजन
कुल सीट- 14

बीजेपी-44%
कांग्रेस-42%
अन्य-14%

दक्षिण रीजन
कुल सीट- 12

बीजेपी-43%
कांग्रेस-43%
अन्य-14%

17:42 PM

MP Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर

पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 106 से 116, कांग्रेस को 97 से 107 औऱ अन्य के खाते में दो सीटें जा सकती हैं. इस तरह मध्य प्रदेश में भी किसी को स्पष्ट बहुमत मिलते नहीं दिख रहा है. मैत्रीजी के एग्जिटम में बीजेपी को 118 से 130, कांग्रेस को 97 से 107 और अन्य को 2 सीटें दिख रही हैं.

17:35 PM

Chattisgarh Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36 से 46, कांग्रेस को 40 से 50 औऱ अन्य के खाते में 1 से पांच सीटें जा सकती हैं. मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल की छह माह पहले तक स्थिति मजबूत लग रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं दिख रहा.

17:28 PM

Chattisgarh Exit Poll 2023: जिसका बस्तर, उसके खाते में छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में माना जाता है कि बस्तर रीजन में जो भी पार्टी जीतती है, उसी की राज्य में सरकार बनती है. बस्तर में 12 सीटें हैं, जहां 11 सीटें पिछली बार कांग्रेस जीती थी. जबकि विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस आखिरी सीट भी जीत गई थी.

17:21 PM

India Today Axis My India Exit Poll 2023: क्या फिर सटीक बैठेगा ये एग्जिट पोल

एग्जिट पोल में जिस दल के प्रति जनादेश का संकेत मिलता है, वो इस पर दावा ठोकता है, लेकिन पिछड़ने वाली पार्टी इसे खारिज करती रही है. देखना होगा कि इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल फिर सटीक भविष्यवाणी करता है. 

17:18 PM

Mizoram Exit Poll 2023: मिजोरम में एनडीए या यूपीए की सरकार

मिजोरम में भी कड़ी टक्कर है, लेकिन वहां भी क्या एनडीए अपनी धाक कायम रखेगा या फिर यूपीए अपना असर दिखाएगा

17:13 PM

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में क्या पैटर्न बदलेगा

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में 199 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए हैं. राजस्थान में पिछले चार दशकों से हर पांच साल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सरकार की अदला-बदली होती रहती है. लेकिन क्या इस बार ये पैटर्न टूटेगा.

17:08 PM

Telangana Exit Poll 2023: तेलंगाना में क्या फिर केसीआर आएंगे

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 119 सीटें हैं. यहां 1.19 करोड़ पुरुष औऱ करीब इतने ही महिला वोटर हैं. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

16:46 PM

Today Exit Poll LIVE Update: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा -

Today Exit Poll LIVE Update:  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा एग्जिट पोल में कुछ भी आए, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

16:43 PM

Prayagraj news: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान 

Prayagraj news: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान, सभी पांचों राज्यों में प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया, कहा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की होगी बड़ी जीत, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी गठबंधन की सरकार में शामिल रहेगी.

16:19 PM

Today Exit Poll LIVE Update: यहां मिलेगी एग्जिट पोल की अपडेट

15:56 PM

Telangana Election voting: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक 51.89% मतदान हो चुका है. 

 

15:12 PM

Telangana Election voting: त्रिपुरा के राज्यपाल पत्नी के साथ डाला वोट
त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्र सेना रेड्डी नल्लू और उनकी पत्नी रेणुका ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. 

 

15:00 PM

Today Exit Poll LIVE Update: किन पांचों राज्यों में किस दिन हुए चुनाव?
सबसे पहले 7 नवंबर को मिजोरम में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान हुआ. इसी दिन छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए भी मतदान हुआ. दूसरे चरण में 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ की बाकी 70 सीटों और मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए वहां की जनता ने वोट डाले. इसके बाद 25 नवंबर को राजस्थान की सभी 200 सीटों के लिए मतदान हुआ. इसके बाद आज यानी 30 नवंबर 2023 को तेलंगाना की 119 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

14:48 PM

Telangana Election voting: एक बजे तक 36.68 फीसदी मतदान
तेलंगाना में दोपहर एक बजे तक  36.68 फीसदी मतदान हो चुका है. सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.

 

14:29 PM

Chhattisgarh Exit Poll LIVE Update: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार?
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है. दोनों पार्टियों में किसकी सत्ता बनेगी एग्जिट पोल में इसकी स्थिति साफ हो जाएगी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग हुआ था. पहले चरण की 20 सीटों पर 7 नंवबर को वोटिंग हुई थी. पहले चरण में यहां 78 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, 17 नवंबर को दूसरे फेज में 70 सीटों पर मतदान हुआ था. दूसरे फेज में भी 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी.

14:15 PM

Telangana Exit Poll LIVE Update: तेलंगाना में किसके सिर सजेगा ताज?
तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. यह ओवैसी की पार्टी AIMIM का भी गढ़ माना जाता है. AIMIM और बीआरएस गठबंधन करके लड़ रही हैं. 

14:02 PM

Rajsthan Exit Poll LIVE Update: राजस्थान CM अशोक गहलोत का दावा- पांचों राज्यों में बीजेपी का सूपड़ा होगा साफ 
राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा, "एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में सरकार कांग्रेस की बन रही है. भाजपा 5 राज्यों में से किसी में भी नहीं जीत रही. इस बार राजस्थान सरकार दोहराएगी, इसके 3 कारण हैं. पहला कारण यह है कि सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. दूसरा- मुख्यमंत्री के बारे में सबकी एक ही राय है. भाजपा के वोटर भी यही कहेंगे कि मुख्यमंत्री ने काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. तीसरा है- प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों की भाषा, वो भाषा किसी को पसंद नहीं आ रही थी...''

13:46 PM

MP Exit Poll LIVE Update: मध्य प्रदेश में 'मामा' की होगी वापसी या पलटेगी बाजी? 
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. यहां मौजूदा समय में बीजेपी के हाथ में सत्ता है. ऐसे में बीजेपी सरकार सत्ता बचाए रखने की कोशिश कर रही है. वहीं कांग्रेस फिर से सत्ता में आना चाहती है. एमपी में 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 

 

Trending news