Gorakhpur News: गोरखपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से तीन लोगों की जान चली गई. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया साथ ही सड़क जाम भी किया.
Trending Photos
Gorakhpur News: गोरखपुर में हाईटेंशन तार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. बाइक सवार अपनी बेटी और भतीजी के साथ बाजार से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में हाईटेंशन तार अचानक गिरने से उसकी चपेट में आ गया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
बाजार से घर लौट रहा था बाइक सवार
बताया गया कि एम्स थाना क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द टोला धनहा निवासी शिवराज निषाद अपने भतीजी और बेटी को बाइक पर बैठाकर सोनबरसा बाजार से घर जा रहे थे. पुलिया के पास एचटी लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया. तीनों करंट की चपेट में आ गए और जलकर तीनों की मौत हो गई है. पुलिस ने तीनों को अस्पताल ले गई, हालांकि चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जामकर बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने पर खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने डीएम और एसएसपी से बात कर उन्हें तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस घटना में मृत युवक और दोनों बच्चियों के लिए संवेदना व्यक्ति करते हुए घायलों के लिए समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Gorkhpur News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : गोरखपुर एम्स में कोलकाता जैसा कांड होने से बचा, सुरक्षा गार्ड ने MBBS छात्रा को पकड़ा, हंगामे- बवाल के बाद आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : लखनऊ-गोरखपुर समेत यूपी के 11 शहरों में खुलेंगी NCC ट्रेनिंग एकेडमी, सेना में भर्ती का सपना देखने वालों को नए साल का तोहफा