Lucknow News: इन दिनों ठंड का कहर जारी है. ऐसे में लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों की मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. प्लेटफार्म पर सो रहे यात्रियों को जगाने के लिए ठंडा पानी डाल रहे हैं.
Trending Photos
Lucknow News: लखनऊ से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों पर सफाईकर्मियों द्वारा ठंडा पानी डालकर जगा दिया गया. सर्द रातों में प्लेटफॉर्म किनारे सो रहे बच्चों और बुजुर्गों पर ठंडा पानी डालने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे अफसरों ने सफाईकर्मियों पर फटकार लगाई है और दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी है.
सर्द रातों में ठंडा पानी डालने का वीडियो वायरल
दरअसल, चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 पर यात्री अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसमें मासूम छोटे बच्चों के अलावा महिला और बुजुर्ग भी शामिल थे. इस बीच सफाईकर्मी आते हैं और ठंडा पानी सो रहे यात्रियों पर डालने लगते हैं. किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया. सोते हुए यात्रियों पर अचानक ठंडा पानी पड़ते ही भाग खड़े हुए. वहीं, सर्दी के मौमस में ठंडी पानी पड़ती ही मासूम बच्चे रोने लगे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जागे अफसर
सोशल मीडिया एक्स पर इस घटना का वीडियो वायरल कर दिया गया. इसके बाद रेलवे अफसर हरकत में आए. डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सफाईककर्मियों को फटकार लगाई है. उन्होंने ऐसा दोबारा गलती न करने की हिदायत दी है. बता दें कि सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे थे. प्लेटफॉर्म आठ व नौ नंबर की ओर खम्मनपीर मजार है. यहां से चलने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले व मजार पर आने वाले अक्सर प्लेटफॉर्म पर रुक जाते हैं.
रात में भीड़ कम होने पर करते हैं प्लेटफॉर्म की धुलाई
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर सफाईकर्मी जगा रहे हैं. सफाईकर्मियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म की धुलाई व सफाई के लिए रात में आसानी से काम हो जाता है. दिन में ट्रैफिक के चलते धुलाई नहीं हो पाती है. वायरल वीडियो का ZEE News पुष्टि नहीं करता है.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : लखनऊ में नगर निगम के अतिक्रमण हटाने पर हो गया बवाल, दंबगों ने अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
यह भी पढ़ें : लखनऊ की घनी आबादी में घुसा टाइगर, हरदोई रोड पर किया नया शिकार, इलाके में कर्फ्यू जैसा सन्नाटा