उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में कई फेमस टाइगर रिजर्व हैं. बाघों को देखने का यह समय सबसे बेस्ट माना जाता है. यूपी-उत्तराखंड के टाइगर रिजर्व आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे.
वर्तमान में भारत में कुल 54 टाइगर रिजर्व हैं. इनमें से उत्तर प्रदेश में तीन बाध अभयारण्य है. वहीं उत्तराखंड की बात करें तो यहां एक ही टाइगर रिजर्व है.
यूपी का दुधवा टाइगर रिजर्व 15 नवंबर से 15 जून के लिए खोल दिया गया है. लखीमपुर खीरी में स्थित यह टाइगर रिजर्व सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुला रहता है.
नए साल पर आने वाले पर्यटकों के लिए यहां सस्ती सेवाएं देने का प्लान किया जा रहा है. टाइगर को देखने के लिए यहां हेलीकाप्टर की भी सुविधा दी जाती है. हेलीकॉप्टर से दुधवा टाइगर रिजर्व को घूम सकते हैं.
यह पार्क उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मौजूद है. इसका क्षेत्रफल 95 किमी में फैला हुआ है. यह टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश के 3 टाइगर रिजर्व में से एक है.
इस अभ्यारण के पास 15 एकड़ के क्षेत्र में नई सुविधाएं विकसित करने की तैयारी कर रहा है. यहां होटल, विला और एडवेन्चर पार्क जैसी सुविधाएं प्रस्तावित हैं.
यह उत्तर प्रदेश राज्य के पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले में स्थित है. 9 जून 2014 को पीलीभीत के जंगलों को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया था.
यहां अब बंगाली संस्कृति और इसके व्यंजनों को भी प्राथमिकता दी जा रही हैं. यहां निजी होम स्टे के अलावा वन विभाग और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने संयुक्त रूप से एक होम स्टे तैयार किया है.
जिम कॉर्बेट पार्क उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है. यह भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क है, जो सन 1936 में स्थापित हुआ. पहले इसका नाम हैली नेशनल पार्क था.
यह पार्क 521 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. नए साल पर सैलानी प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को चुन रहे हैं.
राजाजी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है. स्वतंत्रता सेनानी राजगोपालाचारी के नाम पर इसका नाम राजाजी राष्ट्रीय उद्यान रखा गया. यह उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.