Bareilly News: बरेली के लोगों को बहुत जल्द मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस ने अपनी रिपोर्ट बरेली विकास प्रकरण को सौंप दी है.
दरअसल, योगी सरकार जल्द ही बरेली शहर को मेट्रो की सौगात देने वाली है. शहर में मेट्रों दौड़ाने को लेकर तैयारियां भी जोरोंशोरों से की जा रही है. बरेली में मेट्रो का सर्वे पूरा हो चुका है.
इस प्रोजेक्ट से 22 किलोमीटर का मेट्रो कॉरिडोर बनाने की योजना है. 6000 करोड़ से इस मेट्रो कॉरिडोर को तैयार किया जाएगा. बरेली विकास प्राधिकरण लगातार इस बात को लेकर प्रयासरत है कि बरेली में मेट्रो चलाया जा सके.
बताया जा रहा है कि जल्द ही मेट्रो की सुविधा बरेली के लोगों को मिल सकेगी. बरेली की जनता को इससे एक बड़ा फायदा ये होगा कि उन्हें जाम से निजात मिल सकेगी.
आवागमन को सुगम हो इसके लिए मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा. जिसका सर्वे पूरा कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस (राइट्स) ने इस बारे में अपनी रिपोर्ट बरेली विकास प्रकरण के सामने रख दी है.
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस ने अध्ययन रिपोर्ट में मेट्रो के संचालन पर भी सहमति जाहिर की है. मेट्रो स्टेशन प्रमुख चौराहों पर बनाए जाएंगे जिसकी जानकारी दी गई है.
राइट्स के रिपोर्ट में तकनीकी, आर्थिक परिवहन से लेकर सामाजिक और कई तरह के पहलुओं को रखने के बाद लाइट मेट्रो के साथ ही मेट्रो परियोजना वाले रूट के मिट्टी की जांच भी की गई.
सर्वे रिपोर्ट में 22 किलोमीटर कॉरिडोर बनाने की सहमति 2031 की जनसंख्या के आधार पर दी है. जानकारी दे दें कि कमिश्नर की अध्यक्षता वाली कमेटी के सामने राइट्स की रिपोर्ट पेश की जाएगी. इसके बाद डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा.
मेट्रो कहां-कहां चलाई जाएगी अगर इस पर गौर करें तो ये जगहें मेट्रों के चुनी गई है- रेलवे जंक्शन, चौकी चौराहा, सैटलाइट बस स्टैंड, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, सिटी, बैरियर टू तिराहा.
दूसरे रूट में मेट्रो चौकी चौराहा, पटेल चौक, कुतुबखाना चौराहा, कोहाड़ापीर, आदिनाथ तिराहा होकर बैरियर टू तिराहा तक चलाई जाएगी. इस परियोजना में लगभग क6000 करोड रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है.