छोटी काशी कॉरिडोर के लिए गरजा बुलडोजर, विरोध करने वालों को खदेड़ा, अयोध्या-काशी जैसा बनेगा लखीमपुर खीरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2560695

छोटी काशी कॉरिडोर के लिए गरजा बुलडोजर, विरोध करने वालों को खदेड़ा, अयोध्या-काशी जैसा बनेगा लखीमपुर खीरी

Lakhimpur kheri News: योगी सरकार लखीमपुर खीरी में पौराणिक शिव मंदिर गोला गोकर्णनाथ में अब कॉरिडोर बनने जा रही है. इसके निर्माण में आड़े आने वाले अतिक्रमण को ध्‍वस्‍त किया जा रहा है. 

सांकेतिक तस्‍वीर

दिलीप मिश्रा/लखीमपुर खीरी: अयोध्‍या-काशी और प्रयागराज के बाद अब लखीमपुर में कॉरिडोर बनने जा रहा है. गोला गोकर्णनाथ स्थित छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध शिव मंदिर के लिए कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है. इसके बाद यहां शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण में तेजी देखने को मिली है. जिला प्रशासन कॉरिडोर निर्माण में आड़े आने वाले अतिक्रमण को चिन्हित करने में जुट गया है. 

जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर अभियान 
लखीमपुर खीरी जिला पंचायत और नगर पालिका द्वारा चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्‍वस्‍त किया जा रहा है. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान भारी तादाद में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. हालांकि, इस दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ा. स्‍थानीय लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन पक्षपात कर रहा है. वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि रास्‍ते में आने वाली जिला पंचायत की दुकानों को तोड़ा जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी से करना है. 

जिला पंचायत की दर्जन भर दुकानों पर चला बुलडोजर 
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि जिला पंचायत की 13 दुकानों को ध्‍वस्‍त कर दिया गया है. 19418.992 वर्ग मीटर नजूल की भूमि पर्यटन विभाग को अधिग्रहित हो जाने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. इसमें धर्मशाला सहित 12 भवन, जिला पंचायत की 13 और नगर पालिका परिषद की सात दुकानों को चिन्‍हित किया गया है. बता दें कि शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण को लेकर करीब 70 करोड़ रुपये का बजट भी पास कर दिया गया है.  

पांच एकड़ में बनेगा शिव मंदिर कॉरिडोर 
शिव मंदिर कॉरिडोर करीब पांच एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा. लाइट एंड साउंड सिस्टम से गोकर्ण तीर्थ को सजाया जाएगा. तीर्थ के जल को शुद्ध करने के लिए ऑक्सीडेशन प्लांट लगाया जाएगा. साथ ही बाउंड्री वॉल, स्टोन पाथवे, प्रवेश द्वार, कैंटीन ब्लॉक, यात्री हॉल, सीसीटीवी कैमरों से लैस कंट्रोल रूम और शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा. 

 

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lakhimpur kheri​ News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

यह भी पढ़ें : Lakhimpur kheri Case: लखीमपुर खीरी केस में गवाहों को धमकी! किसानों को कुचलने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की बढ़ीं मुश्किलें

यह भी पढ़ें :  Pilibhit News: Pilibhit News: पीलीभीत में ट्रेन पलटाने की साजिश, रेल ट्रैक पर रखी सरिया, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

Trending news