Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में 24 घंटे मिलेगी बिजली, 182 किमी दूर से बिछेगी स्पेशल लाइन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2545870

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में 24 घंटे मिलेगी बिजली, 182 किमी दूर से बिछेगी स्पेशल लाइन

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले में 24 घंटे बिजली मिलेगी. इसके लिए मेला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हुई हैं. जानिए पूरा प्लान इस खबर में ... 

Mahakumbh Mela 2025

Prayagraj Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले में 24 घंटे बिजली मिलेगी. इसके लिए पूर्वांचल डिस्कॉम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस उद्देश्य के लिए 182 किलोमीटर एचटी (हाई टेंशन) लाइन का निर्माण और 1405 किलोमीटर एलटी (लो टेंशन) लाइन का विस्तार किया जा रहा है. इनके साथ ही पूरे मेला परिसर में लगभग 67,000 एलईडी स्ट्रीट लाइट्स भी स्थापित की जा रही हैं.

पूर्वांचल डिस्कॉम की तैयारियां 
पूर्वांचल डिस्कॉम ने जारी किए गए एक पत्र में बताया कि महाकुंभ के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत भी तैयार किए गए हैं. इनकी आपूर्ति सात विद्युत उपकेंद्रों और 33/11 केवी के 14 उपकेंद्रों से की जाएगी. आपूर्ति में किसी भी तरह की रुकावट को रोकने के लिए (रिंग मेन यूनिट) आरएमयू की स्थापना की गई है. जिससे आपूर्ति में कोई विघ्न आए तो उसे महज 30 सेकंड में फिर से सामान्य किया जा सके. इसके अलावा स्ट्रीट लाइट्स के लिए 11/0.4 केवी उपकेंद्रों पर डीजल जनरेटर (डीजी सेट) लगाए गए हैं.

सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था
डिस्कॉम के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में सभी एचटी और एलटी लाइनों को गार्डेड किया गया है. इनके साथ ही डिस्कॉम की तरह से सभी पोल्स की अर्थिंग की गई है. इसके साथ ही शिविरों में वायरिंग के लिए कंड्यूक्ट पाइप का उपयोग किया जा रहा है. जिससे शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की संभावनाओं को कम किया जा सके. अधिकांश उपकेंद्रों का निर्माण पूरा हो चुका है और बाकी काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

सोलर स्ट्रीट लाइट्स का उपयोग 
महाकुंभ के दौरान ऊर्जा की बचत के लिए हाइब्रिड सोलर स्ट्रीट लाइट्स का प्रयोग किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जिन क्षेत्रों में विद्युत तंत्र उपलब्ध नहीं है. वहां डीजी सेट से संचालित हाई मास्ट लाइट्स का उपयोग किया जाएगा. ताकि सभी स्थानों पर पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित की जा सके.

और पढ़ें - आह्वान अखाड़े ने मेला प्रशासन पर लगाए आरोप, अपना नगर नहीं बसाने पर आंदोलन की धमकी

और पढ़ें - प्रयागराज से बनारस तक चलेगी बुलेट रफ्तार वाली ट्रेन, महाकुंभ के पहले मिलेगी गुड न्यूज 

महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news