Kumbh Mela Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले के लिए यूपी रोडवेज ने भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. जिसमें ताजा अपडेट के अनुसार काशी से भी संगम के लिए सीधी बसें चलाई जाएंगी. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले के लिए यूपी रोडवेज ने भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. क्योंकि महाकुंभ में यात्रियों को बस स्टैंड से मेला क्षेत्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी वाराणसी रोडवेज को सौंपी गई है. इसके लिए 50 स्पेशल कुंभ शटल बसें तैयार की गई हैं. जो मेला क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगी. ये बसें विशेष रूप से भगवा रंग में होंगी और सरस्वती गेट झूंसी तथा नैनी से यात्रियों को संगम तक पहुंचाने का काम करेंगी.
हेल्पलाइन नंबर
यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. ताकि वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. कुंभ मेले में यात्रियों की सुविधा और बेहतर सेवा के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज द्वारा बड़े पैमाने पर बस सेवाओं का संचालन किया जाएगा. इसमें 200 एसी बसें, 6800 साधारण बसें और 550 शटल बसें शामिल हैं. जिनमें 150 इलेक्ट्रिक (ई) बसें भी शामिल होंगी. ये बसें जल्द ही संगम नगरी में आकर श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी.
काशी से 320 बसों का होगा संचालन
वाराणसी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनारस से 320 बसों का संचालन किया जाएगा. जिनमें 5 जनरथ बसें भी शामिल होंगी. साथ ही कुंभ सेवा के लिए वाराणसी मंडल से 50 शटल बसों को तैयार किया गया है. जो मेला क्षेत्र में यात्रियों को ले जाएंगी. इसके लिए प्रयागराज में अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. जहां से ये बसें मेला क्षेत्र तक जाएंगी. इसके अतिरिक्त दुर्जनपुर और बेली कछार दो विशेष बस स्टेशन भी बनाए गए हैं. बनारस से आने वाली बसें झूंसी और सरस्वती गेट बस स्टेशनों पर रुकेंगी.
50 शटल बसों की भी व्यवस्था
अधिकारियों के अनुसार इन 50 शटल बसों में विशेष व्यवस्था की गई है. इनकी पहचान के लिए इनका रंग भगवा रखा गया है. इन बसों के संचालन के लिए ड्राइवर और कंडक्टर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. सभी कर्मचारियों को वर्दी में रखा गया है.
बसों का संचालन तीन चरणों में होगा
बसों का संचालन तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में 12 से 23 जनवरी तक, दूसरे चरण में 24 जनवरी से 7 फरवरी तक और तीसरे चरण में 8 से 27 फरवरी तक बसें चलेंगी. पहले और तीसरे चरण में प्रयागराज से 10 रीजन की 3050 बसें चलेंगी. जबकि दूसरे चरण में मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी स्नान के अवसर पर प्रदेश के 19 रीजन से 7000 बसों का संचालन होगा.
और पढ़ें - 'मोक्ष का महासागर है प्रयागराज', महाकुंभ मेला क्षेत्र में बोले पीएम मोदी
और पढ़ें - अमिट है प्रयागराज के अक्षयवट का इतिहास, पृथ्वी पर प्रलय के बाद भी नहीं डिगा
महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!