Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 को पूरी तरह फायर मुक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. गंगा-यमुना किनारे काम करने के लिए 'ऑल-टेरेन व्हीकल्स, आग रोकने के लिए 'वाटर कर्टन होश', और नदी क्षेत्रों में 'फायर फाइटिंग बोट्स' भी तैनात की जाएंगी जिनमें 200 विशेष रूप से प्रशिक्षित जवान होंगे. यह सब श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी उपाय किए गए हैं.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: इस बार महाकुंभ को पूरी तरह से 'फायर मुक्त' बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं.' आगजनी की घटनाओं को रोकने और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अत्याधुनिक उपकरण, प्रशिक्षित जवान और नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है.
50 फायर स्टेशन और 20 फायर पोस्ट तैयार
महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए '50 फायर स्टेशन' और '20 फायर पोस्ट' स्थापित किए जाएंगे. यह फायर स्टेशन मेला क्षेत्र के सभी 25 सेक्टरों को कवर करेंगे. इन स्टेशनों पर अत्याधुनिक फायर व्हीकल्स और उपकरण तैनात रहेंगे. "80 क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल्स, 50 मोटर फायर इंजन, और 4 एडवांस रेस्क्यू टेंडर" जैसी गाड़ियां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगी.
ऑल-टेरेन व्हीकल और वाटर कर्टन की खास भूमिका
महाकुंभ क्षेत्र में गंगा और यमुना के आसपास की मिट्टी और बालू में आसानी से काम करने के लिए विशेष 'ऑल-टेरेन व्हीकल्स' (ATVs) तैनात किए गए हैं. ये व्हीकल्स रेत और गीली मिट्टी में भी बिना किसी बाधा के चल सकते हैं, जिससे नदी किनारे और दूरदराज के इलाकों में भी त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी. इसके अलावा, 'वाटर कर्टन होश' जैसी तकनीक भी इस्तेमाल की जाएगी, जो तंबुओं और शिविरों में आगजनी की स्थिति में तुरंत पानी का पर्दा बनाकर आग को फैलने से रोकेगी. इसी तरह, 'फायर फाइटिंग बोट्स' और 'वाटर जेट्स' भी नदी किनारे आग की घटनाओं को नियंत्रित करने में मदद करेंगे.
2000 से अधिक विशेष प्रशिक्षित जवान तैनात
महाकुंभ क्षेत्र की सुरक्षा में 2000 से अधिक जवानों की तैनाती की जाएगी. इनमें से 200 जवानों को विशेष रूप से 'एनडीआरएफ' और 'सीआईएसएफ' के हैदराबाद ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षित किया गया है. इन जवानों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने और आगजनी जैसी घटनाओं पर तुरंत काबू पाने के लिए तैयार किया गया है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी का बयान
महाकुंभ में तैनात चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि महाकुंभ को सुरक्षित और फायर मुक्त बनाने के लिए सभी अत्याधुनिक उपकरण और विशेष व्हीकल्स का इंतजाम किया गया है. उनका कहना है, "हमारी प्राथमिकता रहेगी कि किसी भी आगजनी की घटना को तुरंत रोका जा सके और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए."
सुरक्षा का नया मानक
महाकुंभ 2025 के लिए की जा रही ये तैयारियां न केवल इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में मदद करेंगी, बल्कि बड़े आयोजनों में सुरक्षा के नए मानक भी स्थापित करेंगी. अत्याधुनिक उपकरणों और विशेष प्रशिक्षण के बल पर यह महाकुंभ पूरी तरह से फायर मुक्त बनाने का प्रयास कर रहा है, जो इसे इतिहास में एक अनूठा स्थान देगा.
यह भी पढ़ें : Kumbh Mela 2025: अमिताभ बच्चन को याद आया इलाहाबाद, पिता के साथ कुंभ स्नान की दिल छूने वाली कहानी बताई
महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Mahakumbh 2025 News और पाएं हर पल की जानकारी !