Kanpur News: कानपुर में बहन की शादी की तैयारियों के दौरान पिता के अवैध तमंचे से चली गोली ने ढाई साल की मासूम गौरी की जान ले ली. गोली गलती से पास में खेल रही बेटी को लग गई. गौरी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नानकारी में रविवार को शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बहन की शादी के लिए हर्ष फायरिंग की तैयारी के दौरान, पिता के अवैध तमंचे से चली गोली ने ढाई साल की मासूम बेटी की जान ले ली. घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.
हर्ष फायरिंग की तैयारी में हुआ हादसा
रविवार, 17 नवंबर को नानकारी निवासी राहुल यादव अपनी बहन शिवानी की शादी की तैयारियों में व्यस्त थे. बारात चौबेपुर से आने वाली थी, और घर में उत्साह का माहौल था. इसी दौरान, राहुल ने बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए अपने अवैध तमंचे की टेस्टिंग शुरू की. शाम करीब 7 बजे जब राहुल अपनी ढाई साल की बेटी गौरी के पास तमंचे में कारतूस डालकर उसका परीक्षण कर रहे थे, तभी गलती से गोली चल गई. गोली पास में खेल रही मासूम गौरी को लग गई. गंभीर रूप से घायल बच्ची खून से लथपथ हो गई और मौके पर ही गिर पड़ी.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
परिजन गौरी को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन गंभीर चोट के चलते इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद बच्ची की मां सुमन ने कल्याणपुर थाने पहुंचकर पति राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शादी के घर में पसरा मातम
जिस घर में कुछ घंटे पहले तक शादी की तैयारियों का शोर था, वहां अब मातम का माहौल है. मृतक बच्ची गौरी की बुआ शिवानी के फेरे देर रात पूरे हुए और वर पक्ष के लोगों ने स्थिति को देखते हुए जल्दी विदाई करवा दी. घटना के बाद से परिवार के लोग पूरी तरह गमगीन हैं और किसी से बात करने को तैयार नहीं हैं. गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं. शादी का जोश और उत्साह अब दर्द और शोक में बदल चुका है.
यह भी पढ़ें : यूपी में शिक्षा विभाग का एक और खेल उजागर, 5 साल से विदेश में बैठी टीचर पर अफसर मेहरबान
यह भी पढ़ें : Kanpur News: महिला बैंक मैनेजर को किसने दी मौत, मुंबई से झांसी तक परिजनों को 3 दिन भनक भी नहीं लगी
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!