Kanpur News: शादीशुदा महिला के प्यार में पागल कानपुर गर्ल पहुंच गई कुशीनगर, फिर हुआ फिल्मी ड्रामा...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2380731

Kanpur News: शादीशुदा महिला के प्यार में पागल कानपुर गर्ल पहुंच गई कुशीनगर, फिर हुआ फिल्मी ड्रामा...

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ा ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक लड़की प्यार में शादीशुदा महिला के पीछे कुशीनगर तक पहुंच गई. वहां ... पढ़िए पूरी खबर ... 

Kanpur News

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ा ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक लड़की प्यार में शादीशुदा महिला के पीछे कुशीनगर तक पहुंच गई. लड़की ने बताया कि वह उस महिला और उसके बच्चे के साथ कानपुर में रह रही थी. लड़की ने दावा किया है कि उसने महिला के साथ शादी भी की हुई है. लेकिन आरोप लगाते हुए उसने पुलिस को बताया कि कुशीनगर आने के बाद दूसरी महिला के घरवालों ने उसके साथ मारपीट की और एक कमरे में बंद कर दिया. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

दोनों कुशीनगर की हैं रहने वाली
पुलिस मुकदमा करने वाली लड़की ने बताया कि वह कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वहीं दूसरी महिला कुशीनगर के ही नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस को की गई शिकायत में वड़की ने बताया कि उन दोनों की शादी हो चुकी है. इसके साथ ही लड़की की तहरीर पर पुलिस ने महिला के भाई के खिलाफ मारपीट कै मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

यह भी पढ़ें - 'हिट-रन-ड्रैग' इटावा में कार सवार ने स्कूटी को 15KM तक घसीटा, वीडियो हुआ वायरल

महिला आई थी अपने मायके
लड़की के अनुसार वह एक बच्चे की मां के संपर्क में आई थी. क्योंकि महिला के पति ने उसको छोड़ दिया है तो उन दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली थी. वह दोनों कानपुर में एक साथ रहती थी. उनके साथ महिला का बच्चा भी रहता था. तभी एक दिन महिला अपने मायके कुशीनगरचली गई. उससे मिलने जब वह लड़की भी वहां पुहंची तो महिला के भाई ने कमरे में बंद करके उसे मारा. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.  

यह भी पढ़ें - साहब! 5 किलो नहीं 2 किलो ही दे पाऊंआ आलू, दारोगा का रिश्‍वत मांगने का ऑडियो वायरल

Trending news