Kanpur Metro: रेलवे स्टेशन घंटाघर तक दौड़ी कानपुर मेट्रो, मोतीझील से कितना होगा मेट्रो का किराया, नए साल में मिलेगा तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2564121

Kanpur Metro: रेलवे स्टेशन घंटाघर तक दौड़ी कानपुर मेट्रो, मोतीझील से कितना होगा मेट्रो का किराया, नए साल में मिलेगा तोहफा

Kanpur Metro: कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रेन दौड़ाई गई. अब कानपुर के लोगों को नये साल पर तोहफा मिलने वाला है, आइए जानें इस रूट पर कौन से स्टेशन और कितना किराया होगा.

Kanpur Metro

कानपुर: कानपुर मोतीझील से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रवाना की गई. मेट्रो कार्पोरेशन के एमडी सुशील कुमार की उपस्थिति में मंगलवार को अप-डाउन दोनों लाइनों पर मोतीझील से सेंट्रल मेट्रो स्टेशनों तक ट्रायल रन किया गया. वहीं, जानकारी है कि फुल स्पीड ट्रायल रन 25 दिसंबर के बाद कराया जाएगा. जनवरी से इस सेक्शन पर मेट्रो का संचालन किया जाने लगेगा. 

सेंट्रल तक महत्वपूर्ण रेलवे सेक्शन 
ध्यान दें कि आईआईटी से सेंट्रल तक 15 किमी की दूरी पड़ती है जिसको महज 25 मिनट में तय किया जा सकेगा और इसके लिए केवल 40 रुपये किराये के तौर पर पे करना होगा. सेंट्रल तक महत्वपूर्ण रेलवे सेक्शन मेट्रो के टेस्ट के दौरान कई अफसर मौजूद रहे जिन्होंने जानकारी दी कि आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक जनवरी 2025 में यात्री सेवा शुरू कर दी जाएगी जिसे लेकर तैयारियां तेज हैं. कानपुर सेंट्रल समेत बीच के सभी स्टेशनों पर तेजी से काम किए जा रहे हैं. 

कानपुर से मोतीझील तक मेट्रो भूमि के ऊपर
फिलहाल, कानपुर से मोतीझील तक मेट्रो भूमि के ऊपर एलिवेटेड ट्रैक पर दौड़ाई जा रही है जिसमें 9 स्टेशन हैं. अब सेंट्रल स्टेशन तक यात्रियों को लाने ले जाने के लिए सुरंगी ट्रैक का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें आएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्टेशन हैं- 5 स्टेशन चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा से लेकर नयागंज और कानपुर सेंट्रल. इसी साल जुलाई में नयागंज अंडरग्राउंड स्टेशन तक अप-लाइन पर ट्रायल हुआ तो वहीं इसी साल के अक्टूबर में डाउन लाइन पर मेट्रो ट्रायल किया गया. 

कानपुर मेट्रो का सेंट्रल तक विस्तार
कानपुर मेट्रो का सेंट्रल तक विस्तार के बाद आईआईटी-मोतीझील-सेंट्रल रूट ऑरेंज लाइन (Kanpur Blue Line Metro) पर अब कुल 14 स्टेशन खोले जाने हैं. वहीं, मोतीझील से कानपुर स्टेशन तक ट्रायल के बाद यहां से यात्रा सुचारू करने और यात्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए किराये में छूट दी जाएगी. 

कानपुर ऑरेंज लाइन स्टेशन लिस्ट
फिलहाल, मेट्रो का संचालन इन स्टेशनों  के बीच किया जा रहा है- 
कानपुर आईआईटी, कल्याणपुर
एसपीएम अस्पताल, विश्वविद्यालय
गुरुदेव चौराहा, गीतानगर
रावतपुर, एलएलआर अस्पताल (हैलट) 
और मोतीझील स्टेशन

जिनका निर्माण कार्य जारी है वो स्टेशन हैं- 
चुन्नीगंज, नवीन बाजार
बड़ा चौराहा, नयागंज
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
झकरकटी बस टर्मिनल
ट्रांसपोर्ट नगर, बारादेवी
किदवई नगर, वसंत विहार
बौद्ध नगर और नौबस्ता 

आईआईटी टू नौबस्ता मेट्रो रूट (Kanpur IIT-Naubasta Metro Route)
कानपुर मेट्रो के विकास से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से मामूली तौर पर छुटकारा मिलेगा। जानकारी के लिए बताते चलें कि वर्तमान में करीब 24 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर-1 में आईआईटी कानपुर (Kanpur IIT) से नौबस्ता के अंतर्गत मेट्रो की सेवाएं आईआईटी से मोतीझील के पहले 9 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चल रही है। फिलहाल, आईआईटी से मोतीझील तक आने में करीब 15 मिनट का समय लगता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आईआईटी से सेंट्रल तक आने में अब करीब को 25 से 30 मिनट तक समय लगेगा।

ऑरेंज लाइन मेट्रो के सिग्नलिंग कार्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑरेंज लाइन मेट्रो (Orange Line Metro) को मोतीझील से चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज स्टेशन तक पटरियों के बीच गैपिंक, ट्रैक पर पॉवर सप्लाई, स्टेशन प्लेटफार्म गैप इत्यादि को बारीकी से परख लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नयागंज और कानपुर सेंट्रल के बीच 1.5 किलोमीटर के खंड पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है। संचालन के लिए सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली जल्द ही स्थापित की जाएगी।

कानपुर मेट्रो ब्लू लाइन (Kanpur Blue Line Metro) 
कानपुर ब्लू लाइन मेट्रो ट्रैक अभी बनाया जा रहा है. साल 2025 में इस रूट पर मेट्रो संचालन की उम्मीद है. यह कॉरिडोर 8.9 किमी लंबा है जिसका निर्माण चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (Chandrashekhar Azad Agricultural University Kanpur) से लेकर बर्रा-8 तक किया जा रहा है. रूट पर कुल 8 स्टेशन होंगे. जिनमें से रावतपुर में ऑरेंज लाइन से ब्लू लाइन की ओर इंटरचेंज किया जा सकेगा. यह मेट्रो रूट का भूमिगत के साथ ही एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन शामिल किया गया हैं. 

कानपुर ब्लू लाइन मेट्रो ट्रैक के स्टेशन होंगे- 
कृषि विश्व विद्यालय, रावतपुर (ऑरेंज लाइन के लिए इंटरचेंज स्टेशन)
काकादेव, डबल पुलिया
विजय नगर, शास्त्री चौक
बर्रा-7 और बर्रा-8

इसे भी पढे़ं:  Etah News: लुट गई बैंक में रखी गरीबों की गाढ़ी कमाई, डेढ़ करोड़ डकार गया बैंक मैनेजर, यूं हुआ खुलासा

इसे भी पढे़ं:  Farrukhabad News: सुहागरात के सपने देख रहा था दूल्हा, दुल्हन के हाथ की पी कड़क चाय फिर....

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news