Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Trending Photos
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. पति- जरा अलामारी से फाइल लेती आना.
पत्नी- यहां तो कहीं फाइल नहीं दिख रही है.
पति- मुझे पता था कि तुम एक काम ढंग से नहीं कर सकती, तुम्हें नहीं मिलेगी
इसलिए मैं पहले ही ले आया था.अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ…
2. गप्पू पर बिजली का तार गिर गया...
गप्पू तड़प-तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हंसते हुए बोला, साला याद नहीं आता तो मर ही जाता!
3. टीचर- किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
स्टूडेंट- एग्जामिनेशन हॉल
टीचर बेहोश.
4. टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो. मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था.
पप्पू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर, सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.
5. एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ें यहां
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
JanQuery: 28 या 29 दिन का ही क्यों होता है फरवरी का महीना, ये वीडियो देख लिया तो खुल जाएंगे दिमाग के ताले!