IPL 2024 schedule Update: आईपीएल के इस सीजन का शेड्यूल आज जारी कर दिया गया है. इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच में पहला मुकाबला खेला जा सकता है. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है.
Trending Photos
IPL 2024 schedule Update: आईपीएल 2024 शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. आज यानी 22 मार्च शाम को आईपीएल के अगले सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच में पहला मुकाबला खेला जाएग. दोनों टीमें बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. मुकाबला शाम 6.30 बजे शुरू होगा.
अभी केवल 17 मैचों का शेड्यूल ही जारी किया गया है. इस बार पूरा आईपीएल सीजन भारत में ही खेला जाएगा. हालांकि लोकसभा चुनाव के चलते बीच में ब्रेक भी रहेगा. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च शुक्रवार से होने जा रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स पहले मैच में आमने-सामने होंगी. जबकि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा.
BCCI releases IPL schedule for only first 17 days, roster for remaining matches to be announced once dates for general elections are finalised
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2024
आईपीएल के इस सीजन का फॉर्मेज भी 2023 के सीजन के जैसा ही रहेगा. लीग के इस सीजन में भी 74 मैच खेले जाएंगे. हालांकि चर्चा इस बात की भी है कि इस बार टूर्नामेंट के दिन ज्यादा हो सकते हैं. इसकी वजह बीच में आम चुनाव होना बताया जा रहा है. इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा ही हुआ था तब दो हिस्सों में आईपीएल का शेड्यूल जारी किया गया था.
सीएसके बनी थी 2023 में चैंपियन
गौरतलब है कि साल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खिताब जीता था. फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. सीएसके की टीम अब तक आईपीएल में पांचवीं बार खिताब को अपने नाम कर चुकी है. ऐसा करने वाली वह मुंबई के बाद दूसरी टीम है. चैंपियन सीएसके को इनाम के तौर पर आईपीएल ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ की बड़ी रकम मिली.