IPL 2024 Auction: आईपीएल टूर्नांमेंट के लिए पहली बार देश से बाहर दुबई में ऑक्शन का आयोजन किया गया. बता दें, आईपीएल में यूपी के इन युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है.
Trending Photos
IPL Auction 2024 Live Updates : भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का त्योहार IPL- 2024 ( इंडियन प्रीमियर लीग) शुरू होने वाला है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी हैं. इस टूर्नांमेंट के लिए ऑक्शन का आयोजन पहली बार देश से बाहर दुबई में किया गया. ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. आईपीएल 2024 की नीलामी खत्म होने के बाद नीलामी में कुल 72 खिलाड़ी बिके. जिसमें यूपी के पांच खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. यूपी के लिए खेलने वाले समीर रिजवी सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे. समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है.
समीर रिजवी (IPL 2024 Auction)
Sameer Rizvi: उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले युवा अनकैप्ड समीर रिजवी को आईपीएल में बेहद ही मोटी रकम मिली है. मेरठ से तालुक रखने वाले बल्लेबाज समीर रिजवी इस साल दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, उन्हें 8.40 करोड़ की भारी कीमत के साथ धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है. घरेलू क्रिकेट में समीर बीते कुछ वक़्त से शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे थे, जिसका फल उन्हे इस ऑक्शन में मिला. समीर का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था.
उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले समीर रिजवी ने अब तक अपने करियर में 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने 11 लिस्ट-ए और 11 टी20 मुकाबले खेले हैं. टूर्नामेंट में कानपुर सुपरस्टार के लिए खेलते हुए समीर ने 10 मैचों में 50.56 की औसत और 188.8 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 455 रन स्कोर किए थे. यूपी लीग के 10 मैचों में समीर के बल्ले से 38 चौके और 35 छक्के निकले थ
शिवम मावी (IPL 2024 Auction)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शिव मावी इस ऑक्शन में सबसे मंहगे बिकने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी है. इनको लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.40 करोड़ की कीमत देकर खरीदा है. पिछले साल भी शिवम गुजरात की तरफ से ही खेले थे, 40 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुई शिवम मावी की बोली 6.40 करोड़ पर जाकर खत्म हुई. इस बीच आईपीएल की लगभग सभी फ्रेंचाइजी ने इस तेज गेंदबाज में रूचि दिखाई लेकर अंत में बाजी लखनऊ ने मारी.
यश दयाल (IPL 2024 Auction)
प्रयागराज के रहने वाले यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने 5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया है. यश इससे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं. यश दयाल के लिए पिछला IPL- 2023 कुछ खास नहीं रहा. यश दयाल लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर हैं, इन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए 142 किमी की रफ्तार से गेंदे फेंक कर सनसनी फैलाई थी.
यश दयाल के रिकॉर्ड
फर्स्ट क्लास मैच- 17 मैच में 58 विकेट
लिस्ट ए- 14 मैच में 23 विकेट
टी-20- 30 मैच में 29 विकेट
कार्तिक त्यागी (IPL 2024 Auction)
भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 20 लाख के बेस प्राइस पर प्रवेश किया और सिर्फ 60 लाख में जीटी के हाथों बिके. केकेआर, एलएसजी और जीटी के बीच युवा भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी के लिए बोली की जंग चल रही थी. गुजरात टाइटंस ने कार्तिक त्यागी को किफायती सौदे में खरीदा क्योंकि कुछ फ्रेंचाइजी के अलावा कोई भी बोली में शामिल नहीं हुआ. गुजरात टाइटंस के लिए कार्तिक त्यागी तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे.
कार्तिक त्यागी पहले आईपीएल में
23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने छोटे से आईपीएल करियर में दो आईपीएल टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. अंडर-19 विश्व कप 2020 में गेंद से शानदार प्रदर्शन के बाद कार्तिक त्यागी को राजस्थान रॉयल्स कैंप में शामिल किया गया था. कार्तिक त्यागी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल में पदार्पण किया. त्यागी का पहला आईपीएल विकेट क्विंटन डी कॉक था. उन्होंने एमआई के खिलाफ अपने पहले मैच में एक विकेट लिया और अपने 4 ओवरों में 36 रन दिए.
स्वास्तिक छिकारा (IPL 2024 Auction)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL-2024) के लिए ऑक्शन पहली बार भारत से बाहर दुबई के कोका-कोला एरिना में हो रहा है. IPL-2024 ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के नामों में से एक नाम स्वास्तिक छिकारा का भी है. IPL-2024 ऑक्शन के लिए स्वास्तिक छिकारा को दिल्ली कैपिटल ने 20 लाख में खरीदा है. स्वास्तिक छिकारा बल्लेबाज हैं. ये दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. स्वास्तिक छिकारा के इंटरनेशनल मैच का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 0 टेस्ट मैच, 0 वनडे (ODI) और 0 टी-20 (T-20) मैच खेले हैं.