Gorakhpur News: गोरखपुर के चौराचौरी क्षेत्र में मैजिक से कुचलकर छात्रा की हत्या के मामले ने रविवार को उस वक्त तूल पकड़ लिया जब मृतक लड़की के परिजनों और उसके गांव वालों ने गोरखपुर कुशीनगर हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही एडसीएम और सीओ समझाइश के लिए मौके पर पहुंचे.
Trending Photos
Gorakhpur News: गोरखपुर में मैजिक गाड़ी से कुचलकर छात्रा की हत्या के मामले में सोमवार को पीड़ित के गांव के लोगों ने हंगामा कर दिया. मृतक लड़की के गावं वालों और परिजनों ने गोरखपुर कुशीनगर हाईवे जाम कर दिया और हाईवे पर बैठे रहे. हाईवे जाम की सूचना पाकर एसडीएम चौरीचौरा प्रशांत वर्मा और सीओ अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने में जुटे.
बता दें कि रविवार को गोरखपुर में एक छात्रा को मैजिक से कुचलकर मार दिया गया और उसकी बहन घायल हो गई. छात्रा के घर वाले जानबूझकर मारने का आरोप लगा रहे हैं. और इसी को लेकर तहरीर भी दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. घटना चौरी चौरा थानाक्षेत्र के भटगांवा गांव में पंचायत भवन के सामने की है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. घटना के बाद चालक वाहन कहीं और खड़ा कर भाग गया. वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है.
क्या है पूरी घटना
चौरी चौरा थानाक्षेत्र के बेलवा बाबू की रहने वाली चचेरी बहनें संजना पुत्री हरिचरण चौधरी व रिंकी पुत्री शिवचरण चौधरी अपने घर से पैदल ही जगदीशपुर स्थित एनसी डिग्री कालेज में परीक्षा देने जा रही थीं. वे भटगांवा गांव के पंचायत भवन के पास पहुंची थीं कि पहले से खड़ी एक मैजिक (लोडर वाहन) आगे बढ़ी और उन्हें कुचलते हुए निकल गई. घटना के बाद रिंकी की मौके पर ही मौत हो गई और संजना बुरी तरह से घायल हो गई. संजना का गोरखपुर एम्स में इलाज चल रहा है।
जानबूझकर मारने की आरोप
रिंकी व संजना के चाचा सुनील कुमार चौधरी ने चौरी चौरा थाने में दी गई तहरीर में जानबूझकर भतीजियों को कुचलने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनकी भतीजियां एनसी डग्री कालेज जगदीशपुर की छात्रा हैं. सुबह लगभग 10:30 बजे वे घर से पैदल ही कालेज जा रही थीं. इसी बीच भटगांवा में पहले से खड़ी मैजिक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे रिंकी की मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंचे परिजन दोनों को लेकर एम्स गए. जहां रिंकी को मृत घोषित कर दिया गया. संजना का इलाज चल रहा है.
सीसीटीवी कैमरे में नजर आई साजिश
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि पहले धीमी गति से मैजिक आकर पंचायत भवन के सामने खड़ी होती है. उसके कुछ देर बाद दोनों लड़कियां आराम से अपनी साइड में चलते हुए आती हैं. वे खड़ी मैजिक को पार करके जैसे ही कुछ कदम आगे बढ़ती हैं. चालक मैजिक को आगे बढ़ा देता है और दोनों लड़कियों को टक्कर मारकर भाग जाता है. जिस तरह से मैजिक आकर खड़ी हुई, उससे यह तय है कि चालक पहले से योजना बनाकर आया था. वाहन कैथवलिया के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति के नाम है.
वाहन मालिक ने बताया मुर्गी दाना लेने के लिए भेजी थी गाड़ी
वाहन मालिक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गाड़ी मुर्गी दाना लेने के लिए भेजी थी. उसी दौरान दुर्घटना हो गई. इस मामले में चालक के पकड़े जाने के बाद असली कहानी सामने आएगी.
क्या कह रही है पुलिस
इस मामले में एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में एक युवती के मरने की सूचना है. वाहन को जब्त कर लिया गया है. चालक की तलाश की जा रही है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : कुशीनगर में तालिबानी घटना, मारपीट कर महिलाओं को नग्न घुमाया, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार