Kanpur News: कानपुर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो अपने आप को फर्जा अनकम टैक्स ऑफिसर बता रहा था. इस युवक ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन अपने ही परिवार को लूट लिया है.
Trending Photos
Kanpur News: कानपुर में पुलिस के ने एक फर्जी अधिकारी पकड़ा है. ये अधिकारी कई दिनों से फर्जी आइकार्ड लगाकर क्षेत्र में रौब झाड़ रहा था. इस युवक ने अपनी गाड़ी पर फर्जी तौर पर आयकर विभाग भी लिखवा रखा था. पुलिस ने जब विभाग के नेम की सदिग्ध अवस्था में जांच की तब फर्जी आयकर अधिकारी का भंडा फूट गया. युवक के फर्जी अधिकारी होने की पुष्टी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम रितेश शर्मा है जो कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र महावीरपुरम का रहने वाला है. दरअसल रितेश एक कार में सवार था और उस कार में आयकर विभाग की बड़ी सी नेम प्लेट लगी हुई थी. नेम प्लेट पर आयकर विभाग के साथ- साथ भारत सरकार भी लिखा हुआ था. जिस समय कानपुर पुलिस रावतपुर क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी तभी रितेश अपनी कार से गुजरा जिसे पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में देख चेकिंग के लिए रोका और पूछताछ की.
कार में सवार युवक ने अपना नाम रौब गाँठते हुए रितेश बताकर अपना परिचय आयकर अधिकारी के तौर पर दिया. जिसके बाद पुलिस को शक होने पर युवक की उम्र और हाव-भाव से उससे उसका आई कार्ड मांगा. हद तो तब हो गई जब युवक ने अपने पास से एक फर्जी आई कार्ड निकाल कर पुलिस को दिखाया जिसकी जांच करने पर उसे भी फर्जी पाया गया. जिसके बाद पुलिस की सख्ती पर युवक ने आयकर अधिकारी न होने की बात कही. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
फर्जी हैकर अधिकारी बनकर पिता को ठगा
कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया की पकड़ा गया फर्जी जाकर अधिकारी रितेश शर्मा अपने घर में ही ठगी की है. पिता को फर्जी आयकर अधिकारी बताकर कार खरीदने के लिए दवाब बनाया. मोहल्ले के लोगों को विश्वास में लेने के लिए घर में भागवत कथा भी कराई. और कितनों के साथ ठगी की है इसका पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़े- मैनपुरी में होगा देवरानी जेठानी का मुकाबला! लोकसभा चुनाव में यादव परिवार आमने-सामने