UCC समेत बड़े वादों पर खरी उतरी उत्तराखंड सरकार, ट्रिपल इंजन से नई रफ्तार पकड़ेगा विकास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2571810

UCC समेत बड़े वादों पर खरी उतरी उत्तराखंड सरकार, ट्रिपल इंजन से नई रफ्तार पकड़ेगा विकास

UCC IN Uttarakhand: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की घोषणा हो गई है और इस बीच समान नागरिक संहिता जनवरी 2025 से लागू करने का इरादा भी सरकार ने दिखाया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे ही कुछ मुद्दों पर अपनी बात रखी...

 

uttarakhand CM Dhami

Uniform Civil Code IN Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भरोसा जताया है कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार के बाद निकाय चुनाव में भी जनता पार्टी को आशीर्वाद देगी. ये ट्रिपल इंजन सरकार से विकास की रफ्तार और तेज होगी. जी यूपीयूके को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम धामी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने समान नागरिक संहिता का वादा किया था और 2022 में चुनाव में जीत के बाद सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में उस पर फैसला हुआ, अब जनवरी 2025 से यह लागू हो जाएगा.

प्रगति से समृद्धि तक... कार्यक्रम में जीयूपीयूके एडिटर रमेश चंद्रा के सवाल का जवाब देते हुए सीएम धामी ने कहा,  इस पर ड्रॉफ्ट कमेटी बनाई गई.जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में कमेटी ने रायशुमारी का कार्य शुरू किया.  दो साल में 2.35 लाख लोगों के विचार जानें. धार्मिक, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों की राय भी जानी गई. 6 फरवरी 2024 को विधेयक प्रस्तुत कियाय समान नागरिक संहिता किसी धर्म के विरुद्ध नहीं है. यह महिलाओं को अधिकार देने वाला कानून है. यह सभी को समान अधिकार देने वाला प्रयास है. कानून को राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद अब हजारों कार्मिकों को इसकी ट्रेनिंग कराई जा रही है. जनवरी से यह लागू हो जाएगा. 

उत्तराखंड में रोजगार विशेषकर सरकारी नौकरियों की भर्ती पर भी सीएम धामी से सवाल किया गया. उन्होंने कहा, जब हम सरकार में आए थे तो 24 हजार सरकारी पद खाली थे, इनमें से 19 हजार सरकारी नौकरियां हम दे चुके हैं. बाकी पांच हजार पदों पर भी जल्द भर्ती पूरी होगी. सीएम धामी ने कहा कि राज्य में उद्यम कारोबार प्रोत्साहन के भी विशेष प्रयास हुए हैं. एप्पल मिशन और कीवी मिशन के नतीजे दिखने लगे हैं. महिलाओं को भी स्वउद्यम के लिए किफायती ऋण की सुविधा दी गई है.

उत्तराखंड में लंबे समय से अटके कैबिनेट विस्तार पर भी सीएम ने विचार रखे. सीएम धामी ने कहा कि जब देश, काल और परिस्थिति होगी, तब यह भी हो जाएगा. पार्टी इसके लिए अपना काम कर रही है.  उत्तराखंड स्थापना के जल्द ही 25 वर्ष पूरे होने पर तीन बड़े संकल्पों का सवाल भी उनसे पूछा गया. इस पर सीएम धामी ने कहा कि हमारा वादा एक संकल्प है. उन्होंने बचपन में उनकी मां द्वारा  चारा काटने, गाय-भैंसों को पालने और बाकी अन्य कार्य करने की मेहनत का जिक्र किया.

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की लाखों महिलाएं ऐसी ही मेहनत कर रही है. उत्तराखंड अटल जी की देन है और आंदोलनकारियों के योगदान के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि आंदोलनकारी और सैनिक का बलिदान अमूल्य है.  मां बहनों ने भी इसके लिए संघर्ष किया. हम अंतिम छोर तक विकास कार्य का लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध हैं.

 

Trending news