Who is IPS Vrinda Shukla: बहराइच में दो महीने पहले दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ी हिंसा हो गई थी. उस समय वहां तैनात बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला को दंगाइयों से मोर्चा लेते हुए देखा गया था. अब उनका ट्रांसफर हो गया है.
Trending Photos
Who is IPS Vrinda Shukla: बहराइच हिंसा में दंगाइयों का डटकर सामना करने वाली आईपीएस अफसर वृंदा शुक्ला का ट्रांसफर हो गया है. बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला को योगी सरकार ने महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का पुलिस अधीक्षक बनाया है. ऐसे में एक बार फिर आईपीएस वृंदा शुक्ला चर्चा में हैं. आइये जानते हैं जांबाज महिला अफसर की कहानी.
कौन हैं आईपीएस वृंदा शुक्ला?
आईपीएस अफसर वृंदा शुक्ला मूल रूप से हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली हैं. वह 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वृंदा शुक्ला की शुरुआती पढ़ाई पंचकूला में ही हुई. शुरुआती पढ़ाई के बाद वह पुणे के महिंद्रा यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ इंडिया से स्नातक किया. इसके बाद वह विदेश चली गईं. इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस से आगे की पढ़ाई की. उन्होंने वहीं पर नौकरी की. इसी दौरान उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की.
मुख्तार अंसारी की बहू को रंगे हाथ पकड़ा
वृंदा शुक्ला ने दूसरे ही प्रयास में साल 2014 में सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर ली. इसके बाद उनको नगालैंड कैडर मिला. आईपीएस अधिकारी इसके बाद यूपी कैडर में आ गईं. वृंदा शुक्ला तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास से मिलने आई उनकी पत्नी निकहत को अरेस्ट किया था. इतना ही नहीं वह अपने पति की सीनियर अफसर भी रह चुकी हैं. वृंदा शुक्ला दिखने में जितनी सुंदर हैं. उनका स्वभाव भी उतना ही नर्म है. आईपीएस वृंदा शुक्ला की चित्रकूट में बतौर एसपी पहली पोस्टिंग थी.
पति भी आईपीएस अफसर
वह प्रदेश की राजधानी से लेकर हाईटेक जिले गौतमबुद्ध नगर में तैनात रही है. वृंदा शुक्ला के पति भी आईपीएस अधिकारी हैं. उनके पति अंकुर अग्रवाल यूपी कैडर के आईपीएस हैं. वह 2016 में सिविल सर्विस में चुने गए थे. वृंदा शुक्ला जब नोएडा में थीं तब वह अपने पति अंकुर की बॉस रह चुकी हैं. अब योगी सरकार ने उन्हे बहराइच एसपी से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का पुलिस अधीक्षक बना दिया है.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
यह भी पढ़ें : कौन हैं जांबाज आईपीएस अविनाश पांडे, पीलीभीत में आतंकियों को ढेर किया, इनकम टैक्स अफसर की नौकरी छोड़ पहनी थी खाकी
यह भी पढ़ें : UP IPS Transfer: कानपुर-लखनऊ से जौनपुर देवरिया तक एसपी के ताबड़तोड़ तबादले, देखें SP ट्रांसफर लिस्ट