UP Police Bharti Physical Test Update: यूपी पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इससे पहले भर्ती बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है.
Trending Photos
UP Police Bharti Physical Test Update: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी 26 दिसंबर से शुरू हो रहे फिजिकल टेस्ट में भाग ले सकेंगे. इस बीच एक जरूरी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि जिन उम्मीदवारों को किसी विशेष कारणवश शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन की निर्धारित तिथि में बदलाव की आवश्यकता है, वह 13 दिसंबर 2024 को जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं.
भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को दिया मौका
दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट के लिए 16 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा रहा है. 26 दिसंबर से फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे पहले भर्ती बोर्ड ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की. इसमें स्पष्ट किया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST) हेतु जिन अभ्यर्थियों को किसी गंभीर कारणवश निर्धारित तिथि में परिवर्तन कराने की आवश्यकता है वे अभ्यर्थी दिनांक- 13/12/2024 को जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं.
यहां मिलेगी नई तिथि
भर्ती बोर्ड की ओर से बताया गया कि अगर किसी अभ्यर्थी को इस प्रक्रिया में कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सहायता ले सकता है. अगर कोई उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन में शामिल नहीं हो पाता है, तो वह जिला नोडल अधिकारी से आवेदन कर नई तिथि प्राप्त कर सकता है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST) हेतु जिन अभ्यर्थियों को किसी गंभीर कारणवश निर्धारित तिथि में परिवर्तन कराने की आवश्यकता है वे… pic.twitter.com/HnxwuORCsI
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) December 23, 2024
डेट बदलने का आखिरी मौका
हालांकि, बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथियों के बाद कोई अतिरिक्त तिथि प्रदान नहीं की जाएगी. अगर किसी उम्मीदवार ने निर्धारित तिथियों में से किसी में भाग नहीं लिया, तो उसे असफल माना जाएगा. इसके बाद किसी भी कारण से उसे दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को यह भी याद दिलाया गया कि अगर वे तिथी में बदलाव चाहते हैं, तो उन्हें अंतिम तिथियों के भीतर ही आवेदन करना होगा.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस के फिजिकल टेस्ट से पहले न करें ये पांच गलतियां, एडमिट कार्ड आज से मिलेगा