Uttarakhand circle rate News: उत्तराखंड में जमीनों का सर्किल रेट जल्द बदलने वाला है. सूत्रों की मानें तो वित्त विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिलों से मिले प्रस्तावों के आधार पर सर्किल रेट का फॉर्मूला तैयार किया जाएगा.
Trending Photos
Uttarakhand circle rate News: उत्तराखंड में जमीनों का सर्किल रेट जल्द बदलने वाला है. सूत्रों की मानें तो वित्त विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिलों से मिले प्रस्तावों के आधार पर सर्किल रेट का फॉर्मूला तैयार किया जाएगा. सर्किल रेट के लिए 2023 का फॉर्मूला मुख्य आधार हो सकता है. चर्चा है कि उत्तराखंड निकाय चुनाव के बाद सर्किल रेट के प्रस्ताव को नियमानुसार कैबिनेट के सामने रखा जाएगा.
सूत्रों का कहा है कि नये सर्किल रेट को तय करने के लिए आवासीय, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल गतिविधियों की समीक्षा की जा रही है. जिन क्षेत्रों में डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है, वहां की जमीनों के मार्केट रेट में इजाफा हुआ है. उसी के अनुपात में यहां सर्किल रेट को बढ़ाया जाएगा. वहीं जिन इलाकों में विकास की रफ्तार सुस्त है, वहां सर्किल रेट घटाने पर भी मंथन चल रहा है. सूत्रों की मानें तो सर्किल रेट का खाका तैयार कर जल्द ही इसकी रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाएगी.
उत्तराखंड की मौजूदा स्थिति को देखें तो यहां सबसे ज्यादा सर्किल रेट नैनीताल की मॉल रोड का है. यहां जमीन का भाव 1 लाख रुपये प्रतिवर्ग मीटर है. 2023 में नया सर्किल रेट लागू होने के बाद यह तय किया गया था. जबकि मसूरी की मॉल रोड में यह 28 हजार रुपये वर्गमीटर है. देहरादून की घंटाघर से आरटीओ तक 63 हजार रुपेय, आरटीओ से मसूरी डायवर्जन तक 55 हजार रुपये है.
यही नहीं कई और इलाकों में कारोबारी, आवासीय गतिविधियों के आधार पर नये सर्किल रेट में दोगनी तक बढ़ोतरी देखने को मिली थी. हालांकि सल्ट, विकासनगर के कई गांवों में सर्किल रेट को कम भी किया गया था.
बंद हो सकता है उत्तराखंड का ये पुराना रेलवे स्टेशन, सीएम धामी ने पीएम मोदी से की पैरवी
सहारनपुर से निकलेगा ये नया एक्सप्रेसवे, बागपत-शामली समेत पूरे वेस्ट यूपी की बल्ले-बल्ले
उत्तराखंड के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Uttarakhand News और Uttarakhand Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर