Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आने वाले हैं. 9 जनवरी को वह करीब 6 घंटे तक यहां रहेंगे. संगमनगरी में सीएम योगी सभी अखाड़ों के पदाधिकारियों से मिलेंगे. साथ ही महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. पढ़िए
Trending Photos
Mahakumbh 2025: 9 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर हैं. यहां वह करीब 6 घंटे तक रहेंगे. अपने दौरे पर सीएम योगी सभी अखाड़ों के पदाधिकारियों से मिलने वाले हैं. इसके साथ ही सीएम महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. वह महाकुंभ संबंधित कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे.
6 कॉरिडोर का लोकार्पण
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ संगमनगरी में 6 कॉरिडोर का लोकार्पण भी करेंगे. जिसमें यमुना किनारे स्थित मनकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर, मां अलोपशंकरी कॉरिडोर, नागवासुकि मंदिर कॉरिडोर, पड़िला महादेव कॉरिडोर और तक्षक तीर्थ कॉरिडोर का नाम शामिल है. सीएम के दौरे को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने तमाम तैयारियां की है.
सीएम योगी का कार्यक्रम
सीएम योगी लखनऊ से सीधे नैनी अरैल स्थित डीपीएस स्कूल में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. वहां से कार टेंट सिटी और अस्थायी सर्किट हाउस को देखेंगे. फिर अखाड़ों में जाकर संतों से मुलाकात करेंगे. संगम नोज पहुंचेंगे और यहां दर्शन पूजन करेंगे. बाद में वीआईपी घाट पर मोटर बोट से जल पुलिस के कार्यों को भी देखेंगे. यहीं से परेड स्थित मीडिया सेंटर का शुभारंभ करने पहुंचेंगे. फिर इसी जगह पर मीडिया ब्रीफिंग भी करेंगे. सेक्टर-6 में उत्तर प्रदेश पवेलियन का लोकार्पण करने पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाने आएंगे अमिताभ, आलिया और रणवीर,जलवा बिखेरेंगे शंकर महादेवन, कैलाश खेर