UP Road Accident: हाथरस में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ, जब तीन कैंटर आपस में टकरा गए. तीनों कैंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और इनमें सवार कई लोग घायल है.
Trending Photos
Hathras Accident: हाथरस में घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. कोहरे के चलते तीन कैंटर आपस में टकरा गए, जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के मिढावली इलाके में हुआ, जहां घने कोहरे ने दृश्यता को बेहद कम कर दिया.
तीनों कैंटर क्षतिग्रस्त
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों कैंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और इनमें सवार लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घने कोहरे के कारण दुर्घटना हुई, जबकि वाहन चालकों की लापरवाही भी इस हादसे का कारण हो सकती है.
टूटी पुलिया बनी मौत का कारण
आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में शंकर गढ़ स्थित पुलिया की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हुआ. पुलिया टूटी होने के कारण एक्टिवा सवार राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यह पुलिया काफी समय से टूटी पड़ी है, जिसके बीचों-बीच गड्ढा भी बन गया है. स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम से इसकी मरम्मत की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
बहराइच में सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल
बहराइच के हुजूरपुर मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 25 वर्षीय राकेश उर्फ अमरेश की मौत हो गई और 12 वर्षीय कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा तब हुआ जब एक आवारा जानवर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. थाना रानीपुर के पास हुए इस हादसे के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
तेज रफ्तार डीसीएम पलटने से 9 श्रद्धालु घायल
फतेहपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां कानपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम थरियाव थाना क्षेत्र के हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं, लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. पुलिस के अनुसार, टायर फटने से यह हादसा हुआ. पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया और आगे की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : ये घर बिकाऊ है...वैश्य समाज के लोगों ने क्यों लगाए पलायन वाले पोस्टर?
यह भी पढ़ें : पवन सिंह क्या BJP में करेंगे वापसी? लखनऊ में शानदार बर्थडे पार्टी, बृजेश पाठक से बृजभूषण तक जुटे दिग्गज नेता