Maha kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है. यह मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा. जानते हैं कि सड़क, रेल और वायु मार्ग से कैसे महाकुंभ जा सकते हैं. आपकी मदद करने के लिए सभी आवश्यक यात्रा विकल्पों को शामिल कर रहे हैं…
Trending Photos
Maha kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो रहा है और इसका समापन 26 फरवरी को होगा. महाकुंभ मेला पवित्र तीर्थयात्रा है, जो 12 सालों में एक बार प्रयागराज संगम पर एकत्र होकर लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करते हैं. इस साल भी महाकुंभ मेला में लाखों की संख्या में भक्त त्रिवेणी संगम पर स्नान करेंगे. बता दें कि महाकुंभ मेले का आयोजन 144 साल में एक बार किया जाता है. ऐसे में मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इस बार मेले का आयोजन बहुत बड़े स्तर पर किया जा रहा है. जानेंगे कि आप किस प्रकार सबसे आसान रास्ता चुनते हुए तीर्थ संगम तक पहुंच सकते हैं.
सड़क मार्ग से ऐसे पहुंचें महाकुंभ
दिल्ली से प्रयागराज
यदि आप दिल्ली से प्रयागराज जा रहे हैं, तो आप एनएच-19 के माध्यम से 700 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंच सकते हैं. एनएच 19 से लगभग 700 किमी 11 घंटे की ड्राइव कर पहुंच सकेंगे.
लखनऊ से प्रयागराज
लखनऊ से आपको सिर्फ 200 किलोमीटर का सफर करना है. इसके लिए आप एनएच-30 ले सकते हैं. एनएच 30 के माध्यम से 4-5 घंटे की ड्राइव कर पहुंच सकेंगे.
वाराणसी से प्रयागराज
वाराणसी से सिर्फ 130 किलोमीटर का सफर है. एनएच 19 के माध्यम से लगभग 120 किमी 3 घंटे की ड्राइव कर पहुंच सकेंगे .
कानपुर से प्रयागराज
कानपुर से लगभग 200 किलोमीटर से अधिक का सफर कर आप प्रयागराज पहुंच सकते हैं. 4-5 घंटे की ड्राइव कर संगमनगरी पहुंच सकेंगे.
रेल मार्ग से पहुंच सकेंगे प्रयागराज महाकुंभ मेला
प्रयागराज के लिए विभिन्न शहरों से कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें चलती हैं. नई दिल्ली से आप प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर और दुरंतो एक्सप्रेस से पहुंच सकते हैं. वहीं, मुंबई से महानगरी और कामयानी एक्सप्रेस चलती है. चेन्नई से गंगा कावेरी एक्सप्रेस और कोलकाता से दुरंतो एक्सप्रेस चलती है. साथ ही रेलवे ने महाकुंभ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेनें महाकुंभ मेला में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत देंगी.
कैसे तय होता है कि कुंभ कब और कहां होगा? कुंभ मेला के इन 10 सवालों का क्या आप जानते हैं जवाब
प्रयागराज रेलवे स्टेशन से कैसे पहुंचे महाकुंभ मेला क्षेत्र
आप जब प्रयागराज जंक्शन पहुंचेंगे, तो आपको आपके आवास या सीधे कुंभ मेला स्थल तक ले जाने के लिए ऑटो-रिक्शा, बस और टैक्सी सहित कई परिवहन विकल्प उपलब्ध होंगे.
इन रेलवे स्टेशनों पर उतर पहुंच सकते हैं महाकुंभ
अगर आप ट्रेन से महाकुंभ पहुंचना चाहते हैं, तो इसके लिए आप प्रयागराज में मौजूद 8 रेलवे स्टेशनों पर उतर सकते हैं. यहां प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयाग घाट, नैनी जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, सूबेदारगंज, दारागंज और बमरौली जंक्शन है. यहां उतरकर आप आसानी से ऑटो, सिटी बस और टैक्सी करके महाकुंभ तक पहुंच सकते हैं.
फ्लाईट से कैसे पहुंचें महाकुंभ
प्रयागराज प्रमुख भारतीय शहरों से सीधे जुड़ा हुआ है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ एयरपोर्ट से इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी कई घरेलू एयरलाइंस प्रयागराज के लिए नियमित उड़ानें प्रदान करती हैं. अगर आपकी योजना फ्लाईट से महाकुंभ पहुंचने की है, तो आपको इसके लिए मेला टेंट सिटी से करीब 22 किलोमीटर दूर प्रयागराज बमरौली एयरपोर्ट पर उतरना होगा. यहां उतरकर आप टैक्सी लेकर महाकुंभ तक पहुंच सकते हैं. अगर आप भारत के बाहर से आ रहे हैं या फिर आपका कोई जानकार विदेश से आ रहा है, तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट वाराणसी और लखनऊ के हैं.
वाराणसी में आप लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं. वहीं, लखनऊ में आप चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं. दोनों हवाई अड्डे दुनिया भर के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं. वहां से आप प्रयागराज पहुंचने के लिए आसानी से घरेलू उड़ान ले सकते हैं. यहां उतरकर आपको ट्रेन पकड़नी होगी या फिर टैक्सी करनी पड़ सकती है.
हवाई अड्डा पर जाने के लिए सुविधा क्या है?
प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए आप प्रीपेड टैक्सी, निजी कैब और बसों समेत विभिन्न एयरपोर्ट ट्रांसफर सेवाओं में से भी चुन सकते हैं.
महाकुंभ में डुबकी लगाने आएंगे अमिताभ, आलिया और रणवीर,जलवा बिखेरेंगे शंकर महादेवन, कैलाश खेर