Mahakumbh Hotel List: प्रयागराज के 83 होटल धर्मशाला और गेस्ट हाउस के नाम कर लें नोट, फटाफट करवा लें रूम बुकिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2592415

Mahakumbh Hotel List: प्रयागराज के 83 होटल धर्मशाला और गेस्ट हाउस के नाम कर लें नोट, फटाफट करवा लें रूम बुकिंग

Mahakumbh Hotel List: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होने वाला है. जिसमें 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसके लिए यूपी सरकार ने ठहरने की व्यवस्था के लिए रजिस्टर्ड होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस की लिस्ट जारी हो गई है. साइबर फ्रॉड से बचने के भी निर्देश मिले हैं. पढ़िए

Mahakumbh Hotel List

Mahakumbh Hotel List: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने वाले हैं. जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसको ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने को लेकर भी सरकार ने व्यवस्थाएं की है. प्रदेश सरकार ने रजिस्टर्ड होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस के नाम, एड्रेस और फोन जारी किए हैं. इसके अलावा कुंभ आने वाले श्रद्धालुओं से होटलों के नाम पर साइबर फ्रॉड से बचने की अपील की है. श्रद्धालु किसी भी धोखाधड़ी की शिकायत 1930 या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं.

जानें इन होटलों के नाम 
सरकार ने प्रयागराज में ठहरने के लिए रजिस्टर्ड 83 होटलों, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और लॉज के नामों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में जिन होटल्स का नाम शामिल हैं, उनमें कान्हा श्याम, होटल ग्रैंड कॉन्टिनेंटल, होटल अजय इंटरनेशनल, होटल यात्रिक, मिलन पैलेस, होटल प्रयागराज रीजेंसी, होटल साकेत, होटल जेके पैलेस, होटल यू आर, होटल सनसिटी, होटल रामाकृष्णा, होटल वेलेंटाइन, शिवदयाल यात्रिक निवास, होटल मिलन पैलेस, शांति होटल, इंपीरियल हाउस, होटल गोल्डन पैलेस, होटल न्यू प्रयाग, होटल कोठीवाल पैलेस, वेद लक्ष्मी भवन धर्मशाला और होटल अनुराग शामिल है. 

नाम, एड्रेस और कॉन्टेक्ट नंबर जारी
इतना ही नहीं होटल तारा, होटल हर्ष, होटल कावेरी, होटल गुलाब मेनशन, होटल अमित पैलेस, होटल सम्राट, होटल नीलकंठ, होटल समीरा, होटल त्रिवेणी, होटल सत्यम, होटल पूर्णिम, होटल श्री, शंकर होटल, होटल गंगोत्री, होटल नटराज, होटल प्रयागराज, होटल कोहिनूर, सत्कार लॉज, मारवाड़ी धर्मशाला, चीनी धर्माधा धर्मशाला, अमन पैलेस लॉज, जय मां दुर्गा लॉज, होटल स्टार रीजेंसी, रामगंगा लॉज, होटल मंदिरम, होटल कोठीवाल पैलेस, होटल हिराइन, होटल युगांतर, होटल आर इन लॉज, होटल सारा रेजीडेंसी, होटल लॉज बुटीक, होटल रामा कॉन्टिनेंटल में भी लोग ठहर सकते हैं. इन सभी होटलों के नाम ही नहीं बल्कि उनके एड्रेस और कॉन्टेक्ट नंबर भी जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: ग्रह नक्षत्र की कौन सी स्थितियां बनने पर कुंभ का आयोजन होता है? ये है कुंभ मेला के हैरान करने वाले सवाल जवाब

Trending news