Haldwani news: दीपावली की रात हल्द्वानी में बड़ा हादसा, टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से तीन लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1956794

Haldwani news: दीपावली की रात हल्द्वानी में बड़ा हादसा, टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से तीन लोगों की मौत

Haldwani News: 13 नवबंर की रात उत्तराखंड के हल्द्वानी जनपद में आनन्दपुरी नवावी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में भयानक आग लग गई. जिसमें तीन लोग बुरी तरह आग में झुलस गए, जिससे उनकी मौत हो गई. 

Haldwani News

Haldwani News: दीपावली की रात उत्तराखण्ड के एक टेंट हाउस में बड़ा हादसा हो गया. घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. दरअसल उत्तराखंड के हल्द्वानी में आनन्दपुरी नवावी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली की रात भीषण आग लग गई, जिसमें उसी टेंट हाउस के तीन कर्मचारी बुरी तरह आग में झुलस गए. बताया जा रहा तीनों कर्मचारी गोदाम के अंदर ही सो रहे थे. आग से गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो गया. इसकी पुष्टि एसपी सिटी हरबंस सिंह ने की है.

एसपी सिटी हरबंस सिंह के बताए अनुसार यह हादसा रात करीब 12:00 बजे के आसपास का है. तीनों शव बुरी तरह झुलसे हुए हैं. इसलिए उनकी पहचान करने में मुश्किल आ रही है. दमकल विभाग की करीब 22 गाड़ियो ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. 

आपको बता दें कि यह टेंट हाउस पुष्पा हैड़िया हल्द्वानी के नाम पर पंजीकृत है. देखरेख उनके बेटे गिरीश चन्द्र हैड़िया करते हैं. इस टेंट हाउस में कुल 6 कर्मचारी काम करते थे. इनमें से सुमेत निवासी मोहम्मदी खीरी उत्तर प्रदेश, गुड्डू उर्फ लालता प्रसाद निवासी धखिया बुजुर्ग खीरी Uttar Pradesh एवं नीरज कुमार निवासी धखिया बुजुर्ग नीमगांव Uttar Pradesh इस समय मौके पर मौजूद हैं.

टेंट हाउस के मुनीम खीम के अनुसार रविन्द्र कुमार (31)निवासी Gandhinagar मालधन चौड़ रामनगर और कृष्णा निवासी मालधन चौड़ रामनगर, रोहित पुरी (25)निवासी ग्राम मोहना गांव थाली नतोला धारी नैनीताल लापता हैं. उनको शक है कि गोदाम में आग लगाने के पीछे इन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है. 

यह भी पढ़े- UP Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद से ज्यागा लखनऊ में प्रदूषण, दिवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी, बिगड़ी हवा, खराब श्रेणी में AQI

Trending news