Major Road Accidents: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की खबरें आई हैं. औरैया जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हुआ. इसके अलावा, झांसी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिला कलाकार और कार चालक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Trending Photos
UP Major Road Accidents: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की खबरें आई हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुए हादसों में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. औरैया जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हुआ. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ में टकराई और उसके बाद खाई में गिर गई.
औरैया में भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हुआ. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ में टकराई और उसके बाद खाई में गिर गई. कार में सवार पांच लोग कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी थे और ग्वालियर के लिए जा रहे थे. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को खाई से बाहर निकाला और ट्रैफिक को सामान्य किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
झांसी में दो महिला कलाकार और कार चालक की मौत
झांसी के थाना उल्दन क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिला कलाकार और कार चालक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई. कार में सवार लोग झांसी की ओर जा रहे थे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
फतेहपुर में तेज रफ्तार बोलेरो का कहर
फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो में टक्कर मारी, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह हादसा शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
लखनऊ में तेज रफ्तार कार का कहर: स्कूटी सवार दो लोग गंभीर घायल
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के किसान पथ पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें दो लोग गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद स्कूटी कार के बोनट में फंस गई और कार चालक ने लगभग आधा किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटते हुए ले गया. राहगीरों ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें : यूपी में कल कहां कितने बजे से मतगणना, सीसामऊ-गाजियाबाद से कुंदरकी-करहल तक कितने राउंड काउंटिंग
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!