kanpur News: शर्मनाक दबंगई ! 2000 की उधारी न चुका पाने पर दबंगो ने निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2159612

kanpur News: शर्मनाक दबंगई ! 2000 की उधारी न चुका पाने पर दबंगो ने निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

  kanpur News: खौफ दबंगों ने महज 2000 रुपये के लिए एक युवक को घर से उठा लिया. युवक को निर्वस्त्र कर बेल्टों से जमकर पीटा.

kanpur

kanpur News/आलोक कुमार : कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.  बेखौफ दबंगों ने महज 2000 रुपये के लिए एक युवक को घर से उठा लिया.  सुनसान जगह पर ले जाकर युवक को निर्वस्त्र कर बेल्टों से जमकर पीटा. इसके बाद उसका नग्न वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया. पीड़ित युवक किसी तरीके से वहां से बचकर निकल आया और उसने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने शिकायती पत्र और वीडियो के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

निर्वस्त्र कर बेल्टों से पीटा
कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले हर्ष विश्वकर्मा को कुछ दबंग लड़कों ने उसके घर के बाहर से अगवा कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर निर्वस्त्र कर बेल्टों से जमकर पिटाई की. दबंगों ने पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित युवक किसी तरीके से दबंगों के चुंगल से निकलकर पुलिस की शरण में पहुंचा. घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और दो दिन तक टालमटोल करती रही. पिटाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.

2000 की उधारी पर युवक को पीटा
पुलिस वीडियो और शिकायती टीवी पत्र के आधार पर पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों और पीड़ित युवक का कुछ रुपयों का विवाद था इसकी वजह से ये घटना हुईं. जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक दबंग युवकों से 2000 उधार लिया था लड़के  रुपये मांग रहे थे. समय से रुपया न देने पर दबंगो ने वेश्याना कार्य कर डाला. महज़ 2000 के लिए निर्वस्त्र कर इस तरीके से पिटाई करना न सिर्फ़ इंसानियत को शर्मसार करता है बल्कि पुलिस के इकबाल को भी खत्म होने का संकेत दे रहा है.

यूपी पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कवायद कर रही है. लेकिन अक्सर दबंगों की दबंगई इस कदर निकलकर सामने आती है. जैसे पुलिस का इकबाल खत्म ही हो चुका हो ऐसा ही एक करनामा कानपुर में हुआ है जिसने ना ही इंसानियत को शर्मसार किया बल्कि पुलिसिया कारनामे पर भी सवाल खड़े कर दिए 

यह भी पढ़ें- यूपी में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, मुरादाबाद में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सिंचाई विभाग का जिलेदार

Trending news