Agra News: थाईलैंड-नेपाल मौजमस्ती करने गए थे आगरा के डीआईजी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें लीक, फिर हो गई छुट्टी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2563679

Agra News: थाईलैंड-नेपाल मौजमस्ती करने गए थे आगरा के डीआईजी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें लीक, फिर हो गई छुट्टी

Agra hindi News: आगरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर शासन के बिना अनुमति के थाईलैंड और  नेपाल की टूर करने पर सस्पेंड कर दिया गया है. आपको बता दे कि वह 31 दिसंबर को रिटायर्ड होने वाले हैं. 

 

Agra News

Agra News/मनीष गुप्ता: आगरा के डीआईजी राम अकबाल सिंह को शासन से अनुमति लिए बिना थाईलैंड और नेपाल का घुमने के कारण निलंबित कर दिया गया है.  प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया. निलंबन अवधि में उन्हें प्रयागराज मुख्यालय से संबद्ध किया गया है. 

सोशल मीडिया पर तस्वीरें बनी कार्रवाई का आधार
राम अकबाल सिंह ने बिना अनुमति थाईलैंड और नेपाल की यात्राएं कीं. सोशल मीडिया पर उनकी टूर की तस्वीरें वायरल होने के बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया. अगस्त 2024 में उन्हें आगरा से हटा दिया गया था, लेकिन हाईकोर्ट से स्टे लेकर वे सेवा में बने रहे. 

जांच में सहयोग न करने पर बढ़ा मामला
जांच के दौरान डीआईजी स्टांप ने पासपोर्ट जमा नहीं किया और सहयोग से इनकार कर दिया. मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने इस मामले में शासन को शिकायत भेजते हुए उनके आचरण पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. 

31 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे
निलंबन के बाद राम अकबाल सिंह पर स्टांप कमी के कई मामलों को बैक डेट में निपटाने का भी आरोप है. राम अकबाल सिंह इसी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे.  निलंबन के बावजूद उन्हें निलंबन अवधि में जीवन निर्वहन भत्ता दिया जाएगा. 

इसे भी पढे़: Agra News: आगरा में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, विवादित बिल्डर पर करोड़ों के हेरफेर का आरोप

आगरा में चावल के पानी और पाउडर से तैयार हो रही थीं दवाईयां, महाराष्ट्र से झारखंड तक 6 राज्यों में सप्लाई

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP NEWS और पाएं Agra Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!​

 

 

Trending news