Azamgarh News: डॉक्टरों की जानलेवा लापरवाही! महिला को चढ़ाया गलत ब्लड ग्रुप का खून, कुछ घंटों में ही दम तोड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2581487

Azamgarh News: डॉक्टरों की जानलेवा लापरवाही! महिला को चढ़ाया गलत ब्लड ग्रुप का खून, कुछ घंटों में ही दम तोड़ा

Azamgarh News In Hindi: गलत ब्लड चढ़ाने से मरीज की मौत का परिजनों ने आरोप लगाया और अब अस्पताल पर कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने सीएमओ को लिखा है. आगे की जांच जारी है.

Azamgarh News

वेदेंद्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: आजमगढ़ में उस समय बवाल मच गया जब गलत ब्लड चढ़ाने से एक महिला मरीज की जान चली गई. महिला मरीज को हीमोग्लोबिन की कमी की शिकायत थी जिसके बाद वजह जिले के सरोज अस्पताल में 9 दिसंबर को भर्ती की गई. यहां पर डॉक्टर पंकज जयसवाल महिला मरीज की देखरेख कर रहे थे. रुटीन चेकअप के समय जब महिला का ब्लड का सैंपल लिया गया तो महिला को AB पॉजिटिव ब्लड की कमी दर्ज की गई. चार दिनों के अंदर उसे चार यूनिट ब्लड भी चढ़ा दिया गया. 

महिला का ब्लड सैंपल
इसके बाद आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के पुनपर बड़ा गांव की रहने वाली तृप्ति मिश्रा को अस्पताल प्रबंधन ने 5 दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया और घर जाने को कहा. महिला की घर पर हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे परिजन वाराणसी से लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने महिला का ब्लड सैंपल लिया तो इसका ब्लड ग्रुप A पॉजिटिव पाया गया. 

परिजनों का गुस्सा
जब इस मामले की जानकारी परिजनों को वाराणसी के अस्पताल प्रबंधन ने दी तो परिजनों ने इसका विरोध जताया कि आजमगढ़ के जिस अस्पताल में महिला का इलाज किया जा रहा था वहां पर डॉक्टरों ने महिला का ब्लड ग्रुप AB पॉजिटिव बताया था, फिर क्या था वाराणसी के अस्पताल में महिला को A पॉजिटिव ब्लड चढ़या गया. इसके बाद महिला को इंफेक्शन की शिकायत हुआ और महिला की सोमवार को आखिरकार जान चली गई. इसके बाद तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. 

डेड बॉडी का पोस्टमार्टम
अब जब महिला मरीज की मौत के बाद जांच में इस बात का पता चला कि महिला को दो अलग-अलग ग्रुप का ब्लड चढ़ाया गया है तो परिजनों ने सिधारी थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की शिकायत भी की है. एसपी सिटी ने इस बारे में जानकारी दी है कि जिले के सीएमओ को इस संबंध में पत्र लिखा गया है और महिला की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही अगर सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी.

और पढ़ें- यूपी के मंत्री ने हनुमान की नई जाति बताई, बलिया में बजरंगबली के लिए ओपी राजभर का विवादित बयान 

और पढ़ें- Azamgarh News: आजमगढ़ में सर्राफा लूटकांड के आरोपी का हाफ एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली

Trending news