UP Politics: राहुल के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, आंकड़ों के साथ बताया मुआवजे का ब्यौरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2317068

UP Politics: राहुल के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, आंकड़ों के साथ बताया मुआवजे का ब्यौरा

UP News: संसद भवन में राहुल गांधी के अयोध्या को लेकर बयान के ऊपर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा जवाब दिया है. सीएम योगी ने बोला ... पढ़िए पूरी खबर ... 

 

UP Politics

UP Politics: संसद भवन में राहुल गांधी के अयोध्या को लेकर बयान के ऊपर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा जवाब दिया है. सीएम योगी ने बोला कि संसद में राहुल गांधी ने झूठ बोला है. उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में 1733 करोड़ रुपए का मुआवजा बांटा गया है. सीएम ने राहुल के बयान को यूपी और अयोध्या को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. इसके साथ ही सीएम बोले कि कांग्रेस और उसके साथियों ने अयोध्या को उसकी पहचान से वंचित रखा हुआ था. 

अयोध्यावासियों को मिला मुआवजा
सीएम योगी ने बताया कि अयोध्या में 21,548 व्यक्तियों को मुआवजा दिया गया है. अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 952 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया है. राम जन्मभूमि के विस्थापितों को 14.12 करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान किया गया है. वहीं भक्ति पथ में 23.66 करोड़ का मुआवजा मिला है. इसके साथ ही पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए अयोध्यावासियों को 29 करोड़ का मुआवजा मिला है. चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 119.20 करोड़ का मुआवजा मिला है. 

अयोध्या में मुआवजे से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु
- अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 952.39 करोड़ रुपये का मुआवजा.
- अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) के लिए 295 करोड़ का मुआवजा.
- राम जन्मभूमि पथ में 14.12 करोड़ रुपये का मुआवजा.
- भक्ति पथ में 23.66 करोड़ रुपये का मुआवजा.
- रामपथ में 114.69 करोड़ का मुआवजा.
- पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 29 करोड़ रुपये का मुआवजा.
- चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 119.20 करोड़ रुपये का मुआवजा.
- रुदौली-रोजागांव रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे दोहरीकरण के निर्माण के लिए 35.03 लाख रुपये.
- एनएच 330ए के निर्माण के लिए 163.90 करोड़ रुपये का मुआवजा.
- एनएच 227बी के पैकेज 3 के अंतर्गत 21.09 करोड़ का मुआवजा दिया.
- अबतक कुल 21,548 व्यक्तियों को मुआवजा दिया जा चुका है.
- न केवल मुआवजा दिया गया, बल्कि दुकानों का सौंदर्यीकरण कराया गया.
- अयोध्या में दुकानदारों का व्यापार पहले से अधिक बढ़ा है.

यह भी पढ़ें - पालकी पर रामलला के दर्शन कर सकेंगे रामभक्त, राम मंदिर के लिए 12 करोड़ का सुग्रीव पथ

यह भी पढ़ें - अयोध्या में 850 करोड़ से बना रामपथ पहली बरसात में ही धंसा, तीन अफसरों पर गिरी गाज

Trending news