हाथरस में क्या फिर होगी सियासत, राहुल गांधी के शहर जाने के ऐलान के बीच उभरा 2020 का दलित रेप कांड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2321838

हाथरस में क्या फिर होगी सियासत, राहुल गांधी के शहर जाने के ऐलान के बीच उभरा 2020 का दलित रेप कांड

Rahul Gandhi Hathras  visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल यानी 5 जुलाई को अलीगढ़-हाथरस जाएंगे. जहां वह हाथरस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी सुबह 8.15 पर हाथरस पहुंचेंगे. 

हाथरस में क्या फिर होगी सियासत, राहुल गांधी के शहर जाने के ऐलान के बीच उभरा 2020 का दलित रेप कांड

Hathras stampede: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल यानी 5 जुलाई को अलीगढ़-हाथरस जाएंगे. जहां वह हाथरस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी सुबह 7 बजे पिलखना, अलीगढ़ में हाथरस हादसे के पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे. सुबह 8.15 बजे ग्रीन पार्क विभव नगर, नवीपुर खुर्द हाथरस में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. 

बता दें कि इससे पहले साल 2020 में हाथरस में दलित लड़की से कथित गैंगरेप और मौत के बाद उसके परिवार से मिलने हाथरस जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को रास्ते में हिरासत में ले लिया गया था. वह प्रियंका गांधी के साथ पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस रवाना हुए थे लेकिन ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर पुलिस बल ने उनकी गाड़ी को रोक दिया गया था. 

हाथरस में भगदड़ मचने से 121 की मौत
यूपी के हाथरस जिले में बीती 2 जुलाई को नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) के सत्संग में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं. जबकि कई घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. कांग्रेस महासचिव (संगठन) वेणुगोपाल ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि राहुल गांधी हाथरस का दौरा कर पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे. उन्होंने हाथरस घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण घटना" करार दिया. 

जांच समिति का गठन
योगी सरकार ने  घटना की विस्तारपूर्वक जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया है.  जिसमें न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हेमन्त राव (सेवानिवृत्त आईएएस) सदस्य तथा भवेश कुमार सिंह (सेवानिवृत्त आईपीएस) सदस्य की समीति गठित की गई है. आयोग घटना की जांच के लिए जल्द ही हाथरस जाएगा. पूरी घटना में मौके के तमाम साक्ष्य कलेक्ट करेगा. जांच टीम को दो महीने का समय दिया गया है. जांच कर पूरी रिपोर्ट सरकार और शासन को सौंपनी है.

121 की मौत
कुल 121 लोगों की मौत हुई है. जिनमें कुल 2 पुरुष, 112 महिला तथा 6 बच्चे व 1 बच्ची है. मरने वालों में सबसे ज्यादा 19 हाथरस जिले के हैं. इसके अलावा 
बदाँयू 6, ललितपुर 1 कासगंज 10 अलीगढ 17, शाहजहाँपुर 5, आगरा 18 फिरोजाबाद 1, गौतमबुद्धनगर 1 एटा 10 मथुरा 11, औरेया2, बुलन्दशहर 5, पीलीभीत2, सम्भल2, लखीमपुर 1, उन्नाव1, गाजियाबाद1, ग्वालियर1, मुरैना1, पलवल 1, फरीदाबाद 4, डींग 1 का एक शामिल है. 

6 आरोपी गिरफ्तार
अभी तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जिसमें राम लडैते पुत्र रहबारी सिंह यादव निवासी भानपुरा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी उम्र 50 वर्ष, उपेन्द्र सिंह यादव पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी बाईपास एटा रोड थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद उम्र62 वर्ष, मेघसिंह पुत्र स्व० हुकुम सिंह निवासी मौ० दमदपुरा कस्बा व थाना सि०राऊ जनपद हाथरस उम्र 61 वर्ष, मंजू यादव पत्नी सुशील कुमार निवासी कचौरा थाना सि०राऊ जनपद हाथरस उम्र 30 वर्ष, मुकेश कुमार पुत्र मोहर सिंह प्रेमी निवासी न्यू कॉलोनी दमदपुरा कस्बा व थाना सि०राऊ जनपद हाथरस उम्र 38 वर्ष, मंजू देवी पत्नी किशन कुमार यादव निवासी कचौरा थाना सि०राऊ जनपद हाथरस उम्र 40 वर्ष है. 

मुख्य आयोजक पर 1 लाख का इनाम 
मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को मुआवजे का ऐलान किया गया है. मुख्य आरोपी वेद प्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है. उसकी तलाश में कई टीमों को लगाया गया है. आईजी ने बताया कि बाबा की भूमिका को लेकर कोई रोल सामने नहीं आया है. जरूरत पड़ी तो सूरजपाल से भी पूछताछ की जाएगी. घटना की जवाबदेही आयोजकों की है. 

चरण की रज लेने को मची भगदड़
आआईजी ने बताया कि बाबा की चरण की रज को लेने के लिए भगदड़ मच गई. भीड़ बाबा की गाड़ी के आसपास आ गई, सेवादारों ने भीड़ को चरण रज लेने के लिए अनियंत्रित छोड़ दिया.इसके बाद महिलाएं और बच्चे एकदूसरे पर गिर गए. 

यह भी पढ़ें - उखाड़ दिया बाबा का हैंडपंप, नारायण साकार हरि के पाखंडों को भी ध्वस्त करने की तैयारी

यह भी पढ़ें -  हैंडपंप, सुदर्शन चक्र से लेकर रंगीन चश्मे तक, हाथरस वाले बाबा के 10 बड़े पाखंडों का पर्दाफाश

Trending news