Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2324676
photoDetails0hindi

Sawan Mehandi: सावन की मेहंदी, मन मस्तिष्क को तरोताजा कर तनाव करेगी छूमंतर

Sawan Mehandi: सावन माह में मेहंदी लगाना तनाव कम करने का कारगर तरीका, वैज्ञानिक कारण चौंका देंगे.

सावन में मेंहदी

1/10
सावन में मेंहदी

सावन में मेंहदी लगाने का धार्मिक महत्व तो है ही, इसके साथ ही वैज्ञानिक महत्व भी है.

बारिश का महीना

2/10
बारिश का महीना

सावन बारिश का महीना है और इस दौरान अनेक तरह की बीमारियां फैलने लगती हैं.  

आयुर्वेद में हरा रंग

3/10
आयुर्वेद में हरा रंग

आयुर्वेद में हरे रंग को कई रोगों की रोक-थाम में मददगार बताया गया है. 

मेहंदी की खुशबू

4/10
मेहंदी की खुशबू

मेहंदी की खुशबू के साथ ही ठंडक तो मिलती है, इसके साथ ही स्ट्रेस भी कम होती है.   

तासीर में ठंडी

5/10
तासीर में ठंडी

तासीर में ठंडी होने की वजह से मेहंदी का उपयोग शरीर में बढ़ जाती है ऐसे में मेंहंदी गर्मी को कम करता है.   

शरीर की गर्मी

6/10
 शरीर की गर्मी

हाथों और पैर के तलवों में मेहंदी लगाने से शरीर की गर्मी में कमी आती है.   

औषधीय गुण

7/10
औषधीय गुण

मेहंदी में कई औषधीय गुण हैं जिससे मेहंदी लगाना बेहद अहम माना गया है.   

शीतलता

8/10
शीतलता

मेहंदी की शीतलता मानसिक तनाव, सिरदर्द और बुखार में राहत देती है.  

त्वचा की खुश्की

9/10
त्वचा की खुश्की

मेंहदी लगाने से त्वचा से जुड़ी कई रोगों का नाश होता है. त्वचा की खुश्की भी दूर होती है.  

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

Disclaimer: दिए गए सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य से हैं. पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में इन्हें न लें. किसी भी परेशानी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें.