Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2324591
photoDetails0hindi

राशनकार्ड E KYC में यूपी के ये जिले टॉप 10 की लिस्‍ट में, बाकी ये जिले फिसड्डी

Ration Card E-Kyc: यूपी में फ्री राशन लेने वाले कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी (E-KYC) की समय सीमा बढ़ा दी गई है. राशन कार्ड ई-केवाईसी में देरी करने के चलते तारीख बढ़ाने का फैसला किया गया है. कई जिलों में ई-केवाईसी लगभग पूरी हो गई है तो कई जिले अभी पीछे हैं.   

जौनपुर अव्‍वल

1/11
जौनपुर अव्‍वल

ई-केवाईसी करने वाले जिलों की सूची में जौनपुर पहले स्‍थान पर है. वहीं मुरादाबाद टॉप 10 में जगह बना लिया है. 

 

बागपत सबसे नीचे

2/11
बागपत सबसे नीचे

इस सूची में बागपत सबसे नीचे पायदान पर है. यहां बहुत कम संख्‍या में राशन कार्ड धाराकों ने ई-केवाईसी करवाया है. 

 

कानपुर दूसरे स्‍थान पर

3/11
कानपुर दूसरे स्‍थान पर

ई-केवाईसी करने वाले जिलों में कानपुर दूसरे स्‍थान पर है. कानपुर में ई-केवाईसी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. 

गाजीपुर तीसरे स्‍थान पर

4/11
गाजीपुर तीसरे स्‍थान पर

इसके बाद तीसरे स्‍थान पर गाजीपुर शहर शामिल है. चौथे नंबर पर मीरजापुर ने जगह बनाई है. 

मथुरा और बरेली भी शामिल

5/11
मथुरा और बरेली भी शामिल

पांचवें स्‍थान पर मथुरा का भी नाम शामिल है. इसके अलावा बरेली और मुरादाबाद शहर भी टॉप 10 में शामिल हैं. 

समय सीमा बढ़ी

6/11
समय सीमा बढ़ी

बता दें कि कार्ड धारकों को परिवार के सभी सदस्‍यों का ई-केवाईसी (E-KYC) करने के लिए 30 जून समय सीमा थी. 

30 सितंबर तक कर सकेंगे ई-केवाईसी

7/11
30 सितंबर तक कर सकेंगे ई-केवाईसी

ज्‍यादातर कार्ड धारकों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराने की स्थिति पर सरकार ने 30 सितंबर तक आखिरी डेट बढ़ा दी थी. 

कोरोना काल से मिल रहा राशन

8/11
कोरोना काल से मिल रहा राशन

कोरोना काल से केंद्र सरकार ने फ्री राशन देती आ रही है. तब से लगातार सरकार द्वारा मुफ्त में राशन मिलता रहा है. 

परिवार के सभी सदस्‍य का नाम जुड़ेगा

9/11
परिवार के सभी सदस्‍य का नाम जुड़ेगा

शासन के निर्देश के बाद राशन कार्ड धारकों को लाभ लेने के लिए कार्ड पर एक-एक लाभार्थी काई-केवाईसी कराने का आदेश जारी किया. 

ऐसे करवाएं ई-केवाईसी?

10/11
ऐसे करवाएं ई-केवाईसी?

अगर आप भी राशन कार्डधारक हैं तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. आपको सबसे पहले अपनी राशन की दुकान पर जाना होगा. 

राशन डीलर से मिलें

11/11
राशन डीलर से मिलें

साथ में उन सभी लोगों को ले जाना है जिनका नाम राशन कार्ड में है. अपने साथ राशन कार्ड जरूर ले जाएं. फिर यहां पर अपने राशन डीलर से मिलें. वह पोस मशीन में आपके सभी सदस्यों के फिंगर प्रिंट लेकर आपकी ई-केवाईसी कर देगा.