Kalpataru Group Owner: निवेशकों को लुभावने ऑफर देकर करोड़ों हड़पने वाले कल्पतरु ग्रुप के ठिकानों पर ईडी की रेड़ में एक करोड़ का कैश मिला है. साथ ही 200 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज जब्त हुए हैं.
Trending Photos
Who was Kalpataru Group Owner: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लुभावनी स्कीम के जरिये भूखंड और फ्लैट का लालच देकर निवेशकों का करोड़ों रुपये हड़पने वाले कल्पतरु ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी ने कल्पतरु ग्रुप के नोएडा, आगरा, मथुरा और फर्रुखाबाद के ठिकानों पर रेड डाली. ईडी को कल्पतरु ग्रुप के संचालक जयकृष्ण राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह के नोएडा स्थित घर से एक करोड़ की नकदी जब्त की है. इसके बाद एक बार फिर कल्पतरु ग्रुप चर्चा में आ गया. तो आइये जानते हैं कल्पतरु ग्रुप के मालिक के बारे में.
कौन था कल्पतरु ग्रुप का मालिक जयकृष्ण राणा?
दरअसल, कल्पतरु ग्रुप की शुरुआत मथुरा के फरह के चुरमुरा गांव के रहने वाले जयकृष्ण सिंह राणा ने की थी. चुरमुरा गांव में ही जयकृष्ण राणा ने कल्पतरु कंपनी की नींव रखी. इसके बाद वह मोतीकुंज मथुरा में आकर रहने लगे. जयकृष्ण राणा सादगी के साथ जीवन जीता था. जयकृष्ण के चुरमुरा फार्म हाउस में हाथी, घोड़े, हिरण और भालू पाल रखा था. इतना ही नहीं जयकृष्ण राणा ने कई शहरों में मॉल बनवा रखे थे. जानवरों को देखने के लिए दूर दूर से लोग जयकृष्ण के फॉर्म हाउस पहुंचते थे. चुरमुरा में ही जयकृष्ण ने जमीन खरीदकर फ्लैट बनाने का काम शुरू कर दिया था.
यूपी ही नहीं हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश में फैला रखा था नेटवर्क
जयकृष्ण राणा ने फ्लैट बनाने का काम शुरू कर दिया. आरोप है कि जयकृष्ण ने पैसे ले लिए लेकिन खरीदारों को फ्लैट नहीं दिए. इतना ही नहीं फ्लैट बनाने में निवेश करने वालों को पैसा न मिलने पर निर्माणाधीन फ्लैट में ही आत्महत्या कर ली. इस मामले में साल 2017 से 2020 तक 46 मुकदमे दर्ज किए गए. निवेशकों को लुभावने ऑफर देकर करोड़ों का चूना लगाने वाली कल्पतरु ग्रुप के खिलाफ ईडी जांच कर रही है. कंपनी पर खरीदारों से 150 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है. जयकृष्ण राणा ने गुजरात, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैलाया था और चिट फंड कंपनी, भूखंड और फ्लैट में लोगों के निवेश कराए थे. बता दें कि जयकृष्ण राणा की कोरोना काल में मौत हो गई थी.
जेके राणा के करीबियों के ठिकानों पर पड़ी रेड
ईडी ने जयकृष्ण राणा की महिला मित्र और उनके समधी राधेश्याम उर्फ गुड्डू के ठिकानों पर छापेमारी की है. साथ ग्रुप के चार्टर्ड अकाउंटेंट देवेंद्र गर्ग के घर और ऑफिस में भी रेड पड़ी है. इसके अलावा ग्रुप के निदेशक रहे समीर गोयल के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. करीब 200 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज ईडी की टीम ने जब्त किए हैं.
यह भी पढ़ें : Watch Video: ईडी की रेड में मिला करोड़ों का कैश, यूपी में कल्पतरू ग्रुप के दफ्तरों पर छापे
यह भी पढ़ें : मेरठ में नामी प्रकाशक के घर पर पड़ी रेड, आईटी विभाग की छापेमारी से हड़कंप