Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2567073
photoDetails0hindi

मेरठ में बसेगा नया शहर, 750 करोड़ की नई टाउनशिप में नोएडा जैसी मेट्रो सिटी होगी

New Township: आप  घर बनाना चाहते हैं और ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां किसी भी तरह का कोई कानूनी पेंच न हो और  आधुनिक सुविधाएं भी मिल जाएं. तो आने वाला नया साल सभी लोगों के लिए काफी लोगों के लिए लकी साबित हो सकता है. 

मेरठ में सपनों का घर

1/9
मेरठ में सपनों का घर

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में अपना घर बनाने से चूक गए हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका आने वाला है. गाजियाबाद से सटे मेरठ में एक नई टाउनशिप बनाई जाएगी. ये टाउनशिप लाखों लोगों के आशियाने का सपना पूरा करेगी.

 

साल 2025

2/9
साल 2025

 2025 में मेरठ में वो सारी सुविधाएं होंगी जो किसी मेट्रो सिटी में होती है. यूपी के कई हाइवे मेरठ से कनेक्ट हैं जिससे आवागमन काफी सरल हो गया है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के बाद से दिल्ली का सफर बहुत आसान हो गया है. साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक भी नमो भारत रैपिड ट्रेन का संचालन हो रहा है. अब बारी है नई टाउनशिप की..

 

गंगा एक्सप्रेसवे के नजदीक

3/9
गंगा एक्सप्रेसवे के नजदीक

इसके तहत आवास विकास परिषद द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे के पास एक नई टाउनशिप बसाने को लेकर बहुत तेजी से काम किया जाएगा.  

क्या-क्या होगा

4/9
क्या-क्या होगा

इस टाउनशिप में हर तरह की सुविधा होगी. इस टाउनशिप में हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी. जिसमें प्लॉट, डुप्लेक्स मकान, फ्लैट, शॉप एवं बच्चों के लिए स्कूल कॉलेज सहित अन्य प्रकार सुविधा मौजूद रहेगी.

 

कितने एकड़ में बसेगी नई टाउनशिप

5/9
कितने एकड़ में बसेगी नई टाउनशिप

ये नई टाउनशिप 1500 एकड़ में बसाई जाएगी. इसके लिए 10 गांवों की जमीन ली जाएगी. तीन साल में इस टाउनशिप का पूरा होने का अनुमान है.

 

बेहतर कनेक्टिविटी

6/9
बेहतर कनेक्टिविटी

बेहतर कनेक्टिविटी की बात करें तो गंगा एक्सप्रेसवे के साथ-साथ यह रिंग रोड से भी कनेक्ट एरिया है. इस टाउनशिप में रहने वाले आम लोगों को कहीं जाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.

 

बुक करें सपनों का घर

7/9
बुक करें सपनों का घर

इस टाउनशिप का निर्माण सभी वर्गों का ध्यान में रखकर किया जाएगा. ताकि मीडिल क्लास, हाई क्लास और निम्न वर्ग से संबंधित सभी लोग इस टाउनशिप में अपने सपनों का घर बना सके. ऐसे सभी लोग बुकिंग कर अपने सपनों का घर पा सकते हैं.

 

टाउनशिप की खास बातें

8/9
टाउनशिप की खास बातें

दिल्ली के कम दूरी और बेहतर कनेक्टिविटी के कारण मेरठ मंडल के जिलों में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की डिमांड हो रही है. विकसित हो रहीं टाउनशिप में हाईटेक सुविधाओं को देने पर रहेगा जोर.

 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.