Mathura News: मथुरा-वृंदावन पहुचीं हेमा मालिनी भक्ति में हुईं लीन, मंदिर में गाए भजन
Advertisement

Mathura News: मथुरा-वृंदावन पहुचीं हेमा मालिनी भक्ति में हुईं लीन, मंदिर में गाए भजन

Mathura News: मथुरा से सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी वृंदावन जाकर भक्ति में लीन दिखी. मंदिर जाकर वह भजन गाने लगीं. और एक के बाद एक उन्होंने कई प्रस्तुतियां दी.

 

hema malini (file photo)

Mathura/ Kanhaiya lal sharma मथुरा की सांसद हेमा मालिनी  शनिवार देर शाम राधा रमण मंदिर पहुंची. वहां उन्होंने भजन गाकर माहौल भक्तिमय कर दिया. मौजूदा श्रद्धालु भी भजन का आंनद ले रहे थे.

वंशी धरे हो अधरन श्याम लगाए....
उन्होंने भजन की शुरूआत वंशी धरे हो अधरन श्याम लगाए.......भजन से की.  इसके बाद मोर मकुट हो कृष्ण चंद्र ते. मोतियन मस्तक माला....और वंशी स्वर में भीज भीत के. ब्रज ग्वालन सकुचाए भजन गाए. इतना ही नही इसके बाद भी उन्होंने भजन जारी रखे.और एक के बाद एक कई भजन प्रस्तुत कर श्रृध्दालुओं को भक्तिमय किया. बाद में उन्होंने नयनो की तुम ज्यों बने हो, हृदय की धड़कन गोपाला.......तुम्हारी छवि का दर्शन कृष्णा.....इन अंखियो से नृत्य करूं...भजनो का भी गाया.

भजन के बाद करी लोगो से बात 
भजन गाने के बाद उन्होने लोगो से बात करते हुए कहा कि आज  राधारमणलालजू के समक्ष मुझे भजन गाने का मौका मिला. यह मेरा सौभाग्य है. ज्ञात हो कि वृंदावन में ठाकुर श्रीबांके बिहारी जी मंदिर कॉरिडोर को लेकर लोगों में आक्रोश है. वह इसका विरोध कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि भाजपा हाई कमान द्वारा सांसद हेमा मालिनी पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए तीसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है. पहली लिस्ट में शामिल होने के बाद पहली बार जनपद पहुंची सांसद हेमा मालिनी का कोटवन बार्डर से कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया था.

पत्रकारों से हुई बात चीत
 मंगलवार शाम को हेमा मालिनी ठाकुर श्री राधारमण लाल जू के दरबार में पहुंचीं. जहां आचार्य शरद चंद्र गोस्वामी और आचार्य अभिषेक गोस्वामी द्वारा उनका पटुका पहनाकर स्वागत किया गया. मंदिर में दर्शन कर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन पर एक बार फिर भरोसा जताया गया है. इसके अलावा कार्यकर्ताओं और मथुरा की जनता का प्यार भी उन्हें हमेशा मिलता रहा है.उन्होंने क्षेत्र की देवतुल्य जनता को होली की शुभकामनाएं दीं.

Trending news