GST Raid: आगरा में सरसों के तेल के बड़े कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापे, 100 से ज्यादा अफसरों की फौज ने डाली रेड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2010716

GST Raid: आगरा में सरसों के तेल के बड़े कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापे, 100 से ज्यादा अफसरों की फौज ने डाली रेड

GST Raid: सरसों के तेल के कारोबार में आगरा के सलोनी ग्रुप का बड़ा नाम है. गुरुवार को आगरा समेत प्रदेशभर के करीब 45 ठिकानों पर स्‍टेट जीएसटी की टीम ने एक साथ छापेमारी की.

GST Raid in Saloni Group Agra

मनीष कुमार गुप्‍ता/आगरा : आगरा में गुरुवार को सरसों तेल के बड़े कारोबारी सलोनी ग्रुप के ठिकानों पर स्‍टेट जीएसटी टीम ने छापेमारी की. बताया गया कि जीएसटी की टीम दो बस समेत कई वाहनों से सलोनी ग्रुप के शमशाबाद और दिगनेर प्‍लांट पहुंची. जीएसटी की टीम दोनों ठिकानों में कंपनी के दस्‍तावेज खंगाल रही है. 

बसों से भरकर ग्रुप के दफ्तर और गोदाम पहुंची GST की टीम 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरसों के तेल के कारोबार में आगरा के सलोनी ग्रुप का बड़ा नाम है. गुरुवार को आगरा समेत प्रदेशभर के करीब 45 ठिकानों पर स्‍टेट जीएसटी की टीम ने एक साथ छापेमारी की. बताया गया कि जीएसटी विभाग की टीम बसों से भर कर सलोरी ग्रुप के ऑफ‍िस और गोदाम पहुंची. आगरा में 100 से ज्‍यादा अफसरों को देख हड़ंकप मच गया है. बताया जा रहा है कि जीएसटी के आठ जोन के करीब 500 से अधिक अफसर और कर्मचारी छापेमारी में शामिल हैं. 

 

 

 

Trending news