कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए आंदोलन की तारीख का ऐलान, देवकीनंदन ठाकुर ने अखिलेश-राहुल को भी दिया न्योता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2103931

कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए आंदोलन की तारीख का ऐलान, देवकीनंदन ठाकुर ने अखिलेश-राहुल को भी दिया न्योता

Devkinandan Thakur:  कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि यह देश सनातनियों का है. अयोध्‍या में राम मंदिर के लिए हमें 500 वर्षों तक इंतजार करना पड़ा. अब देश आजाद होने के 75 साल बाद कोर्ट के आदेश पर हमें राम मंदिर मिल गया. 

Devkinandan Thakur

Devkinandan Thakur: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है, अब मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने की बारी आ गई है. कथावाचक ने कहा कि इसके लिए सभी सनातियों को एकजुट होना चाहिए. कृष्‍ण जन्‍मभूमि मुक्ति के लिए शंखनाद 18 फरवरी से हो रहा है, जो 25 फरवरी तक चलेगा. उन्‍होंने अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण की तर्ज पर ही मथुरा में भी श्रीकृष्‍ण मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन चलेगा. 

500 साल बाद राम मंदिर का निर्माण 
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि यह देश सनातनियों का है. अयोध्‍या में राम मंदिर के लिए हमें 500 वर्षों तक इंतजार करना पड़ा. अब देश आजाद होने के 75 साल बाद कोर्ट के आदेश पर हमें राम मंदिर मिल गया. इतना ही नहीं कथावाचक ने कहा कि जब राम मंदिर बन रहा तो लोगों ने उन्‍हें भाजपा का एजेंट और प्रवक्‍ता कहा. देवकीनंदन ने कहा कि हम काहे का एजेंट, हम राम-कृष्‍ण और भगवान शिव की पूजा करते हैं. हम कथाकार और प्रवचनकर्ता हैं. 

दिल्‍ली में 18 फरवरी से बड़ा आयोजन 
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर और काशी विश्‍वनाथ मंदिर के फैसले के बाद अब लोगों की नजर मथुरा में श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि की मुक्ति पर है. देवकीनंदन ने कहा कि कृष्‍ण जन्‍मभूमि मुक्ति के लिए 18 से 25 फरवरी तक दिल्‍ली में बड़ा आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में उन्‍होंने बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया है. 

राहुल-अखिलेश भी आमंत्रित 
देवकीनंदन ने कहा कि हम राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत सभी नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं. आप हमारा सहयोग करें, हम आपके गीत भी गाएंगे. इस दौरान देवकीनंदन ने राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया है. कथवाचक ने कहा कि काशी में जितने सबूत मिले हैं, उससे ज्‍यादा मथुरा की कृष्‍ण जन्‍मभूमि में मिलेंगे. किसी भी तरीके से ये तीन जगह हमको मिल जाए. 

Trending news