Lucknow Dog Attack: जिस कुत्ते को बच्चे की तरह पाला, रोज खिलाया खाना; वही बन गया मालकिन का हत्यारा
Advertisement
trendingNow11255623

Lucknow Dog Attack: जिस कुत्ते को बच्चे की तरह पाला, रोज खिलाया खाना; वही बन गया मालकिन का हत्यारा

Lucknow Pitbull Attack: लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को उसके पालतू कुत्ते ने मार दिया. पालतू कुत्ते ने महिला पर तब हमला किया, जब वो घर में अकेली थी.

Lucknow Dog Attack: जिस कुत्ते को बच्चे की तरह पाला, रोज खिलाया खाना; वही बन गया मालकिन का हत्यारा

Lucknow Pitbull Attack: कई लोगों को जानवरों से बेहद प्यार होता है. कुत्तो को तो वफादार जानवर माना जाता है. लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर महिला टीचर की जान उसके ही पालतू पिट बुल डॉग (Pit Bull Dog)ने ले ली. जब पालतू कुत्ते ने महिला पर हमला किया, तब वो घर में अकेली थी. जब महिला का बेटा घर पहुंचा तो उसने अपनी मां को खून से लथपथ पाया. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

घर में पाले थे दो कुत्ते

पुलिस के मुताबिक, सावित्री नाम की रिटायर महिला टीचर अपने घर में 25 साल के बेटे के साथ रहती थी. उसका बेटा जिम ट्रेनर है. उनके पास दो पालतू कुत्ते हैं - एक पिट बुल और एक लैब्राडॉग. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुत्ते के भौंकने और सावित्री के चिल्लाने की आवाज सुनी.

पड़ोसियों ने सुनी कुत्तों के भौंकने की आवाज

पड़ोसियों ने कहा, 'जब हमने महिला को मदद के लिए चिल्लाते हुए सुना, तो हम उनके दरवाजे पर पहुंचे, लेकिन वह अंदर से बंद था और चाची खून से लथपथ पड़ी थीं. हमने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह बंद था. हमने तुरंत उसके बेटे को सूचित किया.'

महिला के शरीर में धंसे कुत्ते के दांत

जब बेटा वापस आया तो उसने पड़ोसियों की मदद से अपनी मां को बलरामपुर अस्पताल ले गया, जहां से उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रॉमा सेंटर के सीनियर डॉक्टरों ने बताया कि महिला के गले से लेकर पेट और पैरों तक कई गहरे घाव थे. मृतक के शरीर में कुत्ते के दांत धंस गए थे और पेट का मांस फट गया था.

तीन साल से साथ में रह रहे थे कुत्ते

डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन ज्यादा खून की कमी के कारण महिला को नहीं बचा सके. देर शाम शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. घटना से इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने कहा कि दोनों कुत्ते पिछले तीन साल से परिवार के साथ हैं, लेकिन उन्हें कभी इस तरह से नहीं देखा. अभी यह पता नहीं चला है कि पालतू कुत्ते जानलेवा कैसे बन गए.

(इनपुट- IANS)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news