'अम्फान' के कहर पर PM मोदी का ऐलान, पश्चिम बंगाल को एक हजार करोड़ का राहत पैकेज
Advertisement
trendingNow1684737

'अम्फान' के कहर पर PM मोदी का ऐलान, पश्चिम बंगाल को एक हजार करोड़ का राहत पैकेज

सीएम ममता बनर्जी ने कहा इससे भारी नुकसान हुआ है. यह कोरोनो वायरस महामारी से भी बुरा है.

'अम्फान' के कहर पर PM मोदी का ऐलान, पश्चिम बंगाल को एक हजार करोड़ का राहत पैकेज

नई दिल्ली: अम्फान तूफान (Amphan Cyclone) के कारण पश्चिम बंगाल में हुई तबाही का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'इस तूफान के कारण 80 लोगों की मौत हुई. जिन परिवारों नें अपना स्वजन खोया है, उन सबके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और इस संकट की घड़ी में हम उनके साथ हैं.'

  1. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के दौरे पर पीएम मोदी
  2. पश्चिम बंगाल के लिए तत्काल एक हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज
  3. मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहतकोष से दिए जाएंगे

पीएम मोदी ने कहा, 'इस संकट की घड़ी से जल्दी बाहर निकला जा सके, इसके लिए राज्य सरकार को भारत सरकार की तरफ से तत्काल एक हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे. साथ ही इस हादसे में जो लोग अपनों को खो चुके हैं, उन्हें 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहतकोष से दिए जाएंगे.'

पीएम मोदी ने कहा कि अम्फान चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया. लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाए. इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं. 

सीएम ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ सुपर साइक्लोन अम्फान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बशीरहाट में समीक्षा बैठक की. 

पीएम ने कहा कि इसके बाद मैं ओडिशा जाउंगा. वहां हवाई सर्वेक्षण करूंगा. 

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news