Trending Photos
Chain Snatching: पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चे स्नेचिंग की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. देश के ज्यादातर शहरों में हर नुक्कड़ चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा होने के बाद भी अपराधी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे. इसका जीता-जागता उदाहरण तमिलनाडु में देखने को मिला है. चेन स्नेचिंग की घटना ने पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी हैरान कर दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
तमिलनाडु में हुई चेन स्नेचिंग की इस घटना में अपराधियों द्वारा नया पैटर्न देखने को मिला है. अभी तक चेन स्नेचिंग घटना को अपराधी बाइक से अंजाम देते रहे हैं. लेकिन इस घटना में अपराधियों ने कार का इस्तेमाल किया है. यह बेहद खतरनाक तरीका है क्योंकि इसमें पीड़ित की जान जाते-जाते बची.
यह चौंका देने वाली घटना तमिलनाडु में कोयंबटूर के बीलामेडु इलाके में सामने आई है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला सोमवार को मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. वह अपने घर से कछ दूरी पर पहुंची होगी कि पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसका पीछा कर लिया. कार महिला के करीब पहुंची और उनमें से एक बदमाश ने महिला की चेन पर झपट्टा मार दिया. चेन स्नेचिंग की घटना के दौरान महिला कार की चपेट में आने से बाल-बाल बची.
#WATCH | Coimbatore, Tamil Nadu | In a chain snatching incident, caught on CCTV camera, a 33-year-old woman Kaushalya was seen falling down and briefly being dragged by the accused in a car. The woman managed to save the chain from being snatched. Based on the complaint and CCTV… pic.twitter.com/5PcagaUhvI
— ANI (@ANI) May 16, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सड़क पर टहलती नजर आ रही है. तभी पीछे से एक सफेद रंग की कार आई, उसमें ड्राइवर सीट के बगल में बैठे बदमाश ने खिड़की से हाथ निकाला और महिला के गले से चेन खींचने की कोशिश की. महिला ने अपनी चेन को पकड़ लिया और नीचे गिर गई. पीड़िता कुछ मीटर तक कार से घिसटती चली गई. महिला के नीचे गिरते ही बदमाश कार की स्पीड तेज कर फरार हो गए.
शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो बदमाश शक्तिवेल और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया. घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से बड़ी मदद मिली. कार पर नंबर न होने के बावजूद भी पुलिस ने उसपर लगे एक स्टिकर की पहचान कर कार का पता लगा लिया.