Dhanbad Suraj in Chandrayaan 3 Team: चंद्रयान 3 मिशन की कामयाबी पूरे देश की कामयाबी है, इस मिशन से देश के अलग अलग हिस्सों की मेधा जुड़ी हुई है. उन्हीं खास चेहरों में धनबाद के सूरज भी शामिल हैं. इस मिशन की कामयाबी का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. धनबाद में लोगों ने खास अंदाज में कामयाबी को धूमधाम से मनाया.
Trending Photos
Chandrayaan 3 mission: चांद पर इसरो के बनाये चन्द्रयान 3 के सफलता पूर्वक लैंडिंग से पूरा भारत झूम उठा है.इस मिशन में शामिल सभी वैज्ञानिकों की टीम की आज पूरा देश सरहाना कर रहा है. इस टीम में एक नाम धनबाद के सूरज कुमार का भी है जोकि इसराे में एसडी के पद पर हैं. जिन्होंने लैंडिंग सफल होने के बाद अपना बर्थडे मनाया और परिवार वालों से बातचीत की. धनबाद अनुग्रह के रहनेवाले सूरज कुमार राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद के 2011 बैच के पूर्ववर्ती छात्र हैं.इस मिशन में शामिल टीम जिस प्रकार से देश उनकी सरहाना कर रहा है उससे सूरज के भी माता पिता गदगद है.
पिता हैं एलआईसी एजेंट
पेशे से एल आई सी एजेंट और प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वाले सूरज के पिता पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि सूरज कुमार ने अपनी स्कूलिंग राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर से पूरी की.स्कूलिंग के दाैरान 4 साल बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड मिला था. स्कूल के बाद सूरज ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नाेलाॅजी में दाखिला लिया और वहां भी टॉप किए. इसके बाद नासा में ट्रेनिंग पर उन्हें भेजा गया. दो माह के बाद ही इसरो में उनकी जॉब लग गई. सूरज के पिता पवन कुमार कहते हैं कि सूरज अब पूरे देश का बेटा है.चंद्रयान-3 की सफलता पूरा मोहल्ला गदगद है. सूरज की माँ अनुराधा ठाकुर गृहिणी हैं. उन्होंने बताया की पुत्र की कामयाबी से मन काफी खुश है. उन्होंने अपने संदेश में हर माता पिता को अपने बच्चे की पढ़ाई लिखाई पर विशेष तौर से ध्यान देने की अपील की. उन्होंने कहा सूरज हर रोज दस घंटे समय पढ़ाई में ही दिया जिसका परिणाम है कि आज इस मुकाम को हासिल किया.
23 अगस्त को हुई थी सफल लैंडिंग
23 अगस्त को शाम 6 बजकर चार मिनट पर विक्रम लैंडर ने कामयाब लैंडिंग के साथ ही इतिहास रच दिया, दुनिया में भारत ऐसा पहला मुल्क बन गया जिसे चांद के दक्षिण ध्रुव पर इस मिशन को उतारने में कामयाबी मिली. इस मिशन की कामयाबी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश अब आदित्य एल 1 मिशन के साथ वीनस पर भी अभियान को आगे बढ़ाएगा.