NCRB Report: पिछले 50 साल में सबसे शांत रहा देश, BJP सरकार में दंगों में आई भारी गिरावट
Advertisement
trendingNow11739379

NCRB Report: पिछले 50 साल में सबसे शांत रहा देश, BJP सरकार में दंगों में आई भारी गिरावट

एनसीआरबी के मुताबिक दंगों और हिंसा के ग्राफ में कमी आई है. इस बारे में पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) की सदस्य प्रोफेसर शमिका रवि ने अपने ट्विटर पर ये जानकारी शेयर की है.

NCRB Report: पिछले 50 साल में सबसे शांत रहा देश, BJP सरकार में दंगों में आई भारी गिरावट

बीते 50 वर्षों में भारत में दंगों की रफ्तार लगातार कम हुई है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक, देश पिछले 50 वर्षों के दौरान सबसे शांत रहा है. एनसीआरबी के मुताबिक दंगों और हिंसा के ग्राफ में कमी आई है. इस बारे में पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) की सदस्य प्रोफेसर शमिका रवि ने अपने ट्विटर पर ये जानकारी शेयर की है.

शमिका रवि ने अपने ट्वीट में बताया है कि एनडीए-टू यानी 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश में हिंसा और दंगों की घटनाओं में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. NCRB के डेटा के मुताबिक, 2021 में भारत में सबसे कम दंगे हुए हैं.

एनसीआरबी के आंकड़ों को देखें तो 1980 से 1990 के दौरान देश में दंगों के आंकड़े सबसे ज्यादा दर्ज किए गए. ये वो समय था जब हिंसा की घटनाएं अपने चरम पर थीं. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 1981 में सबसे ज्यादा हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई थीं. आंकड़ों में इनकी संख्या 1,10,361 थी.’

हालांकि, 1990 से 2000 तक के समय के दौरान इनमें काफी गिरावट देखी गई. हालांकि, 2000 से लेकर साल 2004 तक देश में दंगों की संख्या एकदम से नीचे की तरफ आई. ये वो समय था जब देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे.

साल 2004 में सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस को जीत हासिल हुई. इसके बाद मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बने. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में दंगों की संख्या में वृद्धि देखी गई. लेकिन एक बार फिर ये तब कम हुए जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news